Samit Dravid U19 Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए द्रविड़ के बेटे का चयन

Spread the love

राहुल द्रविड़ के बेटे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 सीरिज के लिए चयन किया गया है।

Samit Dravid U19 Team: टीम इंडिया को अपने कोचिंग के दौरान टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 सीरिज के लिए चयन किया गया है। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई ने शनिवार, 31 अगस्त को टीम का ऐलान किया। समित द्रविड़ (Samit Dravid) को 4 दिवसीय टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 शृंखला का आगाज 21 सितंबर से होगा। इस सीरीज में 2 चार दिवसीय टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Paris Paralympics: टीम इंडिया ने गोल्ड- ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

समित द्रविड़ (Samit Dravid) फिलहाल कर्नाटक टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं। कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद वो फ्लॉप हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींचा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 शृंखला के लिए उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं चार दिवसीय टेस्ट के लिए मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर समित का अब तक का प्रदर्शन बल्ले से निराशाजनक रहा है। वह सात पारियों में 33 के उच्चतम स्कोर के साथ 82 रन ही बना पाए हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन इस साल की शुरुआत में समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की पहली खिताब जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।18 वर्षीय समित ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनकी 98 रन की पारी उल्लेखनीय थी। समित का गेंद के साथ भी यादगार टूर्नामेंट रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 16 विकेट लिए, जिसमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में दो विकेट भी शामिल थे।

ये भी पढ़ेः ICC के नए और सबसे कम उम्र के बॉस से मिलिये

भारत अंडर-19 50-ओवर टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

भारत अंडर-19 चार दिवसीय टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।