Dr. Mahesh Sharma: देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 का दौर जारी है। पहले दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यूपी के गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के लोकप्रिय प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) दो दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए हिमाचल (Himachal) पहुंचे। जहां डॉ. महेश शर्मा ने हिमाचल के चम्बा से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। डॉ. शर्मा बोले थके-हारे प्रत्याशियों के सहारे कांग्रेस (Congress) चुनाव लड़ रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का सोशल स्कोर क्या है?
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं हैं। पहले रहे प्रत्याशी चुनाव लड़ने से परहेज कर रहे हैं। जबकि बीजेपी विकास के दम पर चुनाव लड़ रही है।
चुवाड़ी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान बीजेपी (BJP) नेताओं ने कांग्रेस को जमकर घेरा। चंबा-कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज (Dr. Rajeev Bhardwaj) ने कहा कि देश में विकास की धारा बह रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार देश के विकास के बजाय खुद के घर भरने में लगी रही।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिलेगा: डॉ. महेश शर्मा
इस क्रम में पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल (Bikram Singh Jaryal) ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नरवाल, विधायक पवन काजल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।