मिशन 400 पार के लिये हिमाचल पहुंचे डॉ. महेश शर्मा..लोगों से कमल खिलाने की अपील

Spread the love

Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभी सीट पर बीते 26 अप्रैल को मतदान हो गया है। इस बार यहां से बीजेपी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लगातार दो बार से लोकसभा का चुनाव जीत रहे डॉ. महेश शर्मा को मैदान में उतारा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) चुनाव के पहले और चुनाव होने के बाद लगातार बीजेपी प्रचार अभियान में शामिल हो कर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में वोटिंग होने के बाद डॉक्टर शर्मा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः लो प्रोफाइल..बेदाग छवि की वजह से डॉ. महेश शर्मा सबके चहेते हैं

इसी क्रम में डॉ. महेश शर्मा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश पहुंचे और इस दौरान कांगड़ा पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल जी डॉ. शर्मा से मुलाकात किए और आगामी चुनाव पर चर्चा किए। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर सातवें यानी आखिरी चरण 1 जून को वोट डाले जाएंगे।