BKU किसान सेना के राष्ट्रीय सचिव बने डॉ. अमित कपूर..गरीब बच्चों का करेंगे फ्री इलाज़

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब गरीब और किसानों के बच्चों को पावी क्लिनिक में फ्री इलाज मिलेगा। जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कपूर ने भारतीय किसान यूनियन किसान सेना का अराजनैतिक किसान सम्मेलन में ये ऐलान किया। आम्रपाली लेजर वैली हुए किसान सम्मेलन में डॉ. अमित कपूर को किसान सेना के चिकित्सा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े जिले डेंगू, टाइफाइड की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो रहा है। तेज बुखार की वजह से अचानक प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, और समय से प्लेटलेट्स नहीं मिल पाने के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। किसान सेना ने सरकार से मांग की है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जाएं।

मुंबई के सायन मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के केजीएमसी और यूके के ब्रिटिश पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी एसोशिएशन
से मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर करने वाले डॉक्टर अमित कपूर एमबीबीएस, डीसीएच, पीजीएफएनएम (नियोनेटोलॉजी) हैं। डॉक्टर कपूर कैलाश अस्पताल जेवर में वरिष्ठ सलाहकार और बाल चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं। उनके पास कैलाश अस्पताल (जेवर), कैरियर मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) और रामा मेडिकल कॉलेज (हापुड़) जैसे प्रसिद्ध नामों में क्रिटिकल केयर यूनिट, बाल चिकित्सा आईसीयू की स्थापना और संचालन का व्यापक अनुभव है। डॉक्टर कपूर यथार्थ नोएडा, कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा और फोर्टिस नोएडा में विजिटिंग सलाहकार हैं।

भाकियू किसान सेना से जुड़ने के बाद डॉक्टर कपूर गरीब और किसानों को बड़ी राहत देते हुए लेजर वैली विला के पास पावी चाइल्ड क्लीनिक में निशुल्क इलाज की पेशकश की है।

ख़बरीमीडियी की तरफ से डॉ. अमित कपूर को उनकी नई और बड़ी पहल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi