UP Fake University List by UGC

UP की इन 4 यूनिवर्सिटी में भूलकर भी ना लें एडमिशन..UGC ने बताया फेक

Spread the love

UP Fake University List by UGC: यूपी की इन चार यूनिवर्सिटी में भूलकर भी एडमिशन (Admission) ना लें! क्योंकि यूजीसी ने बताया कि ये चार यूनिवर्सिटी फेक है। किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने से पहले उसका स्टेटस चेक (Status Check) करना बहुत जरूरी है। देश भर में कई ऐसी फर्जी यूनिवर्सिटी (Fake University) हैं, जो यूजीसी के मानकों के खिलाफ ऑपरेट हो रही हैं। इनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर दर्ज जानकारी इतनी असली लगती है कि लोग धोखा खा जाते हैं। यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University Grants Commission) की तरफ से हर साल फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती है। जानिए उत्तर प्रदेश में 4 फेक यूनिवर्सिटी कौन-कौन हैं।
ये भी पढ़ेः Career In Interior Design: आर्ट्स हो या साइंस..करें ये कोर्स और कमाएं लाखों

Pic Social Media

UP Fake University List by UGC: अगर आप इस साल हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए उत्तर प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एक बार यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर दर्ज फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट 2024 जरूर चेक कर लें। इस लिस्ट में उन सभी यूनिवर्सिटी के नाम और पते दर्ज हैं, जो यूजीसी के मानकों के खिलाफ चल रही हैं। इनसे पढ़ाई करने के बाद आपको नौकरी हासिल करने या आगे किसी कोर्स में एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है।

UP Fake University List by UGC: यूजीसी हर साल फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट (Fake University List) जारी कर स्टूडेंट्स को अलर्ट करता है। इस लिस्ट में हर राज्य की उन यूनिवर्सिटीज के नाम होते हैं, जिन्हें यूजीसी की तरफ से मान्यता नहीं दी गई है। इस लिस्ट को देखकर एडमिशन लेने से आपके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ होने से बच जाएगा। बता दें कि फेक यूनिवर्सिटी की मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि वैलिड नहीं होते हैं। यूजीसी फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट 2024 के मुताबिक, यूपी में फिलहाल कुल 4 ऐसी फर्जी यूनिवर्सिटी हैं, जो यूजीसी की नजरों में हैं।

ये भी पढ़ेः Top Private Engineering Colleges In Noida: नोएडा के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट देखिए

Pic Social Media

यूपी की ये 4 यूनिवर्सिटी है फेक

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  • महामाया टेक्निकल (प्राविधिक) विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि नगर, जिला गौतमबुद्ध नगर, सेक्टर 110 के पीछे, नोएडा (उत्तर प्रदेश)