Delhi Metro

DMRC का बड़ा तोहफा..मेट्रो में आपका फोन बन जाएगा Metro Card

Spread the love

Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। DMRC ने बड़ा तोहफा दिया है।

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। DMRC ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि शुक्रवार से उन्हें अपने वॉलेट में मेट्रो का स्मार्ट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों अपने मोबाइल फोन को ही स्मार्ट कार्ड की तरह यूज कर सकेंगे। इसके लिए DMRC मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) की सुविधा शुरू करने जा रही है। दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) ने मेट्रो भवन में इस नए फीचर को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया। जानिए मेट्रो के इस नए फीचर के बारे में…
ये भी पढ़ेः महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, अक्टूबर में खुल जाएगा ये Expressway!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि MJQRT एक क्रांतिकारी डिजिटल पहल है, जो भारत में पहली बार क्यूआर-आधारित बहु-यात्रा उत्पाद के रूप में पेश की गई है। यह विशेष रूप से डिजिटल स्‍मार्ट कार्ड की तरह ही काम करेगी। जिसे एक बार रिचार्ज कराने पर फोन में आए क्‍यूआर कोड से कई बार यात्रा की जा सकेगी और फिर इसे स्‍मार्ट कार्ड की तरह ही रिचार्ज किया जा सकेगा।

यह MJQRT डीएमआरसी के दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) पर उपलब्ध है। इस ऐप पर जाकर इस टिकट को खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इसी ऐप पर यात्री किराए से लेकर भुगतान और रिचार्ज की पूरी जानकारी ली जा सकती है।

दिल्ली सारथी ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

MJQRT का लाभ उठाने के लिए, सबसे पहले उपयोगकर्ताओं को दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और 150 रुपये की प्रारंभिक राशि से शुरुआत करनी होगी। खास बात है कि इसमें कोई सुरक्षा राशि जमा नहीं होगी। इतना ही नहीं यात्री यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान तरीकों से 50 रुपये के गुणकों में आसानी से धनराशि जोड़ सकते हैं, जिसमें अधिकतम शेष राशि 3,000 रुपये है। वहीं यात्रा के लिए न्यूनतम शेष राशि 60 रुपये होनी चाहिए।

यात्रियों को मिलेगी जबर्दस्त छूट

MJQRT यात्रियों को व्यस्त समय (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक) के दौरान 10 प्रतिशत की छूट और व्यस्त समय के अलावा अन्य समय के दौरान 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। स्‍मार्ट कार्ड पर भी यात्रा किराए में छूट मिलती है। यह पर्यावरण अनुकूल तो है ही, स्‍मार्ट कार्ड को कैरी करने के झंझट से भी मुक्ति दिलाने वाला है। वहीं अगर मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो इसमें बचा पैसा सुरक्षित रहेगा और उसे अन्‍य डिवाइस से उपयोग में लाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेः खुशखबरी! अब AIIMS में मरीजों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, वजह जान लीजिए

इस बारे में दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar), प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी ने कहा कि ‘हमें अपनी ‘ईज ऑफ बुकिंग’ पहल के अनुसार मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। MJQRT एक ही क्यूआर कोड के साथ यात्रा को आसान बनाता है, सुविधा और पर्यावरण अनुकूल लाभ प्रदान करता है।

होंगे इतने फायदे

  • आसान यात्रा: अब आपको मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
  • कैशलेस: यह सिस्टम कैशलेस यात्रा को बढ़ावा देगा।
  • एनवायरनमेंट फ्रेंडली: भौतिक टिकटों का इस्तेमाल कम होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।
  • कनविनिएंट: आप अपने घर से ही अपने वॉलेट को रिचार्ज कर सकेंगे।