नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा..पढ़िए किसे कौन सा विभाग मिला?

TOP स्टोरी Trending बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में शपथ लेने वाले मंत्रियों को मंत्रालय (Ministry) का बंटवारा कर दिया गया है। बिहार में मंत्रियों के विभाग बंटवारे (Department Sharing) की आधिकारिक सूची जारी हो गई है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पास ही इस सरकार में भी गृह और सामान्य प्रसाशन की कमान है। पढ़िए किसे कौन सा विभाग मिला?
ये भी पढ़ेः नीतीश की NDA में वापसी, ऐसे तैयार हुई जमीन..पढ़िए Exclusive स्टोरी

Pic Social Media

बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद अब एनडीए की नई सरकार (New Government) सूबे में बन कर तैयार हो गई है। वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री तो सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। बीते रविवार को सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम (Deputy CM) व 6 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किए थे।

वहीं अगले दिन पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं किया गया था। इसे लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। वहीं आज शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।

सीएम नीतीश के पास गृह समेत और कौन-सा विभाग?

मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारा से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार में बनी एनडीए की नई सरकार में गृह और सामान्य प्रशासन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद अपने पास रखा है। मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, उसकी कमान अभी नीतीश कुमार के ही पास रहेगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) को ऊर्जा, योजना एवं विकास समेत कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। और भी मंत्रियों के विभाग जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी लिस्ट…

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लग रहे कयास

आपको बता दें कि नीतीश कैबिनेट विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) अभी नहीं हुआ है। ऐसी संभावना है कि 12 फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद एनडीए (NDA) के अन्य नेताओं के बीच भी इन विभागों का बंटवारा होगा, गृह विभाग (Home Department) को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी गृह और सामान्य प्रशासन की कमान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है।