दीवाली से पहले दिल्ली वालों के लिए मायूस करने वाली ख़बर

Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं या फिर कहीं बाहर से दीवाली पर दिल्ली आने का प्लान बना रहे हैं तो ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए। क्योंकि दिवाली से लगभग 2 महीने पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने पटाखों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मतलब इस दीवाली भी दिल्ली में पटाखे खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: Cancer Treatment: कैंसर का इलाज़ अब 1 टैबलेट में..पढ़िए

केजरीवाल सरकार में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिवाली पर दीये के साथ पटाखे जलाने की परंपरा है जिसके चलते दिल्ली में अगले दिन धुएं की चादर घिर जाती है। उसमें जब पराली का धुआं मिलता है तो दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर चला जाता है। ऐसे में सभी तरह के पटाखों के जलाने, निर्माण और ऑनलाइन बिक्री पर बैन लगाने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: Juice For Health: रोजाना करें इन दों फलों के जूस का सेवन, ढेरों बीमारियां हो जाएंगी दूर

गोपाल राय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध से प्रदूषण में लगातार गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मानकों खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ने वाले असर को देखते हुए भी ऐसा करना जरूरी है. दिल्ली प्रदूषण को लेकर स्थिति अभी ठीक नहीं है. यही वजह है कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

पिछले साल 29 सितंबर 2022 को पटाखों की खरीद-फरोख्त और पटाखे चलाने पर दिल्ली पल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने रोक लगाई थी. बैन के पीछे कमेटी का कहना था कि त्योहारी मौसम के दौरान प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा होता है. इसके अलावा, पटाखों की बिक्री होने और पटाखे चलाने पर पल्यूशन लेवल में और ज्यादा इजाफा होगा और इससे प्रदूषण बढ़ने के आसार तेज हो जाते है इसलिए ऐसा करना पड़ा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi