Gaur City2 की इस सोसायटी में गंदा पानी..लोगों ने खोला मोर्चा

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 (Gaur City 2) से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौर सिटी-2 स्थित गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2 सोसाइटी (Galaxy North Avenue-2 Society) में निवासियों ने बिल्डर पर गंदे पानी का सप्लाई करने का आरोप लगाया है। निवासियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नल से आने वाला पानी काफी गंदा दिख रहा है। ऐसा लग रहा कि पानी में मिट्टी या चूना मिला है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर के साथ जंगल सफारी का भी मजा

सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि पिछले दो महीने से सोसाइटी में लगातार टैंकर (Tanker) के पानी का प्रयोग हो रहा है। आये दिन सोसाइटी में पानी समाप्त हो जाता है। पानी की किल्लत से सोसाइटी निवासी काफी परेशान हैं। नल से आने वाले पानी का टीडीएस 755 नापा गया जो पीने के पानी की गुणवत्ता के हिसाब से कई गुना ज्यादा है।

ये भी पढ़ेंः जाम से परेशान! दिल्ली-NCR में बन रहे बन रहे 3 नए एक्सप्रेसवे

Pic Social Media

सोसाइटी निवासियों ने जानकारी दी कि ग्रेनो प्राधिकरण से पानी सप्लाई का कनेक्शन होने के बाद भी सोसाइटी में हर दिन लगभग 15-20 पानी की ट्रैक्टर टंकियों आ रही है। निवासियों ने बताया कि ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से पानी की सप्लाई पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है जिसके कारण से पानी की टंकिया मंगवानी पड़ रही है। सोसाइटी निवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रेनो प्राधिकरण और मुख्य मंत्री से शिकायत किया है।