श्री मुक्तसर साहिब में श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान..पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुक्तसर में स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में माघी मेले के मौके पर लाखों ने माथा टेका। रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) में माथा टेकने के लिए आने लगा था। वहीं श्रद्धालु पवित्र सरोवर में श्रद्धा की डुबकी लगाकर सरबत के भले की अरदास भी की। 12 जनवरी को शुरू हुए अखंड पाठ साहिब के भोग रविवार को माघी वाले दिन डाले गए हैं। आपको बता दें कि श्रद्धालु न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी पहुंचे हैं।
ये भी पढे़ंः जालंधर की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद..पार्किंगों में हाई-क्वालिटी CCTV लगवाने के आदेश जारी

Pic Social Media

श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए रात 12 बजे से लंबी लाइनें देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखते हुए शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लंगर व रिहायश के लिए पुख्ता प्रबंध किए थे। गुरद्वारा के अंदर शिरोमणि कमेटी के सेवादार संगत को कतारों में आने के लिए सेवाएं निभा रहे थे।

पुलिस प्रशासन की तरफ से श्री दरबार साहिब के 8 मुख्य गेटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। श्री दरबार साहिब के साथ ही आस पास के इलाकों में विभिन्न गांवों व शहर की संगतों ने लंगर लगाए।

Pic Social Media

नगर कीर्तन के साथ मेला माघी समाप्त हो जाएगा

इस दौरान संगत श्री दरबार साहिब के साथ गुरूद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरूद्वारा तंबू साहिब, गुरूद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरूद्वारा टिब्बी साहिब व गुरूद्वारा दातनसर साहिब में बड़ी संख्या में लोग माथा टेकने पहुंचे। भले ही रिवायती तौर 15 जनवरी को नगर कीर्तन के साथ मेला माघी समाप्त हो जाएगा , लेकिन मनोरंजन मेला व अन्य स्टॉलें करीब 28 फरवरी तक रहेंगी।

पुलिस बल मौजूद

मुक्तसर शहर में माघी मेले को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद है। शहर में जगह-जगह नाकाबंदी हुई है। शहर में 66 पुलिस नाके बनाए गए हैं। इसमें 4500 पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। उधर, मनोरंजन मेले में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह ही गेट बनाया गया है। लोग मनोरंजन मेले में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं

भीषण सर्दी पर श्रद्धालुओं की आस्था पड़ी भारी

मुक्तसर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री है। वहीं घनी धुंध के साथ चल रही हवा से पड़ रही भीषण सर्दी लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। लगातार श्रद्धालु आसपास के जिलों से भी पहुंच रहे हैं।