जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगी दिल्ली..इन इलाक़ों में रहने वालों की होगी चाँदी

Spread the love

Noida News : नोएडा के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए खास प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में लिंक रोड (Link Road) बनाने की योजना है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) बन जाने के बाद ट्रैफिक काफी तेजी से बढ़ जाएगा। लिंक रोड बन जाने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आना जाना काफी आसान हो जाएगा। साथ ही नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर भारी ट्रैफिक से लोगों को राहत मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: अब पार्किंग के लिए जेब नहीं करनी होगी ज़्यादा ढीली

Pic Social Media

जेवर एयरपोर्ट का न पड़े असर : एसीईओ

नोएडा प्राधिकरण एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि इस सड़क की शुरुआत सेक्टर-94 से होगी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना के बीच बने बंधे के साथ निकलते हुए आगे फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे में सेक्टर-168 के पास कनेक्ट होगी। यहीं पर एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए लूप भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक की ओर हिंडन पार कर के आने वाली सड़क, जो एक्सप्रेस-वे पर कनेक्ट होगी, उसके लिए भी इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा। सड़क की लंबाई लगभग 25 किलोमीटर होगी। इसका प्रपोजाल एनएचएआई के पास भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद काम को धरातल उतारा जाएगा।

नई सड़क बनाने की योजना

एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों शहरों के बीच आवागमन करने का सबसे अच्छा मार्ग अभी नोएडा एक्सप्रेसवे है, लेकिन काफी तेजी के साथ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। दिल्ली से आगरा, लखनऊ और मथुरा जाने-आने वाले लोग नोएडा एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या लगभग दोगुना हो जाएगी। जो अपने आप में ही एक बड़ी चुनौती बन जाएगा। इस चुनौती का लोगों को सामना ना करना पड़े, इसलिए नई सड़क बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

इन इलाक़ों के लोगों की होगी चाँदी

एसीईओ संजय खत्री ने आगे बताया कि इस सड़क से सबसे ज्यादा लाभ नोएडा साउथ के इलाके को मिलेगा। यहां बस रहे नए सेक्टर-128, सेक्टर-135, सेक्टर-150, सेक्टर-151, सेक्टर-168, छपरौली, मंगरौली, याकूतपुर, झट्टा, बादली, सफीपुर, नंगला, नंगली, नंगली साकपुर और मोमनाथल समेत ग्रेटर नोएडा के कई गांवों को इससे काफी फायदा मिलेगा। सेक्टर-150 और सेक्टर-151 में ऐस ग्रुप, एटीएस, टाटा हाउसिंग और तमाम दूसरे बिल्डरों की हाउसिंग सोसायटी डेवलप हो रही है। अभी इस इलाके के लाखों लोग केवल नोएडा एक्सप्रेसवे पर निर्भर हैं। यह निर्भरता खत्म होगी।