सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News: इजराइल के राजदूत को जान से मारने की धमकी दी है। देश के खुफिया विभाग (Intelligence Department) को राजदूत पर हमले के इनपुट मिले हैं। इसके अलावा इजराइल (Israel) एंबेसी को सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से कहा गया है इस मामले में सुरक्षा के उचित कदम उठाकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) को सूचित किया जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः क्या हैं हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट.. जिस पर योगी सरकार ने लगाया बैन?
ये भी पढ़ेः यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस.. तीन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
राजदूत पर हमले के इनपुट मिले
आपको बता दें कि इजराइल व हमास में युद्ध के बीच भारत (India) में तैनात इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन पर जानलेवा हमला हो सकता है। आतंकी संगठनों ने राजदूत पर हमले की धमकी दी है। देश के खुफिया विभाग को राजदूत पर हमले के इनपुट मिले हैं। इसके अलावा इजराइल एंबेसी को सोशल मीडिया (Social Media) पर भी धमकियां (Threats) मिल रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को 2 दिन पहले लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इजराइल एंबेसी की ओर से पत्र मिला है। एंबेसी के अधिकारियों ने इस पत्र में कहा है कि इजराइल के राजदूत पर आतंकी हमले की सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
डिप्टी चीफ की ओर से लिखे गए पत्र
गृह मंत्रालय में तैनात प्रोटोकॉल के डिप्टी चीफ सुरेश (Deputy Chief Suresh) के की ओर से लिखे गए पत्र में सोशल मीडिया पर मिल रहीं धमकियों व उनकी जांच करने की बात कही है। इस पत्र में ये भी कहा है कि विभिन्न आतंकी संगठनों ने हमले की धमकी दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस से कहा गया है इस मामले में सुरक्षा के उचित कदम उठाकर गृह मंत्रालय को सूचित किया जाए।
गृह मंत्रालय को 16 नवंबर को पत्र लिखा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इजराइल एबेंसी (Israel Abency) ने गृह मंत्रालय को 16 नवंबर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से गृह मंत्रालय से इस्राइल के राजदूत की तुरंत सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। गृह मंत्रालय के पत्र के बाद नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने आदेश दिया है कि इजराइल के राजदूत को सोशल मीडिया पर जो धमकियां मिल रही हैं उनकी विस्तार से जांच की जाए। पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) ने राजदूत व इजराइल एंबेसी की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। साथ ही बीट व पेट्रोलिंग स्टाफ को सतर्क व जागरूक रहने के आदेश दिए गए हैं। नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजदूत को मारने की धमकी के बाद उनकी व इजराइल एंबेसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।