दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव, किसके हाथ लगेगी बाजी ?

Spread the love

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) का चुनावी रंग अपने शबाब पर है। लड़ाई आन-बान और शान की है। ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे तमाम बड़े पत्रकार जोर-आजमाईश कर रहे हैं। 21 मई को चुनाव होने हैं। प्रेस क्लब की बाजी किसके हाथ लगती हैये तो वोटिंग पर निर्भर करेगा। लेकिन चुनाव को लेकर सेंट्रल दिल्ली और पत्रकारिता के गलियारों में चहलकदमी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ेंअर्नब गोस्वामी रिटर्न्स!…

चुनावी मैदान में उतरे पत्रकार प्रचार अलग अलग तरह से लोगों को लुभाने में जुटे हैं। हर कोई अपना काम गिनवा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप को दौर भी जारी है।

आपको बता दे कि पिछले साल अध्यक्ष पद पर उमाकांत लखेड़ा, उपाध्यक्ष के लिए शाहिद अब्बास, जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट पर विनय कुमार और जॉइंट सेकेट्री की पोस्ट पर चंद्रशेखर लूथरा ने जीत दर्ज की थी। वहीं इन्हें चुनौती देने वाले पैनल से कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर रंजन सेन विजयी हुए थे।

ये भी पढ़ेंTV9 टॉप पर, टाइम्स नाउ नवभारत की बढ़त जारी

चुनाव लड़ रहे दावेदार पत्रकार तमाम तरह के नए वादे कर रहे हैं। पुराने पैनल ने भी कई वादे किए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हुए है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में इस बार कई वरिष्ठ पत्रकार जिसमें संजय बसक, पवन कुमार, पल्लवी घोष, संतोष ठाकुर, लक्ष्मी देवी ऐरे, राजीव निशाना, संतुष्टि, शकील अहमद शामिल हैं, अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि इसमें पुराने पैनल के सदस्य उमाकांत लखेड़ा, विनय कुमार, ज्योतिका नहीं है। प्रेस क्लब के नतीजे किसके पक्ष में जाएंगे ये अभी से बता पाना मुश्किल है। लेकिन कयासों का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है।

READ: Press club of india, Election, khabrimedia, Latest hindi news, Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *