दिल्ली: अब पार्किंग के लिए जेब नहीं करनी होगी ज़्यादा ढीली

Spread the love

Delhi News: दिल्ली के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब दिल्ली (Delhi) में पार्किंग के लिए आपकी जेब ढीली नहीं होगी। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं कि दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (Delhi Municipal Council) ने पार्किंग चार्ज (Parking Charges) दोगुना करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। काउंसिल की ओर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से पार्किंग चार्ज को दोगुना करने का फैसला लिया गया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida ग्रेनो वेस्ट:Gaur City-2 की सोसाइटी में बवाल क्यों मचा है?

Pic Social Media

एनडीएमसी (NDMC) की ओर से बताया गया है कि काउंसिल द्वारा संचालित पार्किंग का चार्ज दोगुना करने के फैसले को वापस लिया गया है। पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ने के कारण से प्रदूषण के बीच वाहनों को सड़क से कम करने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। आपको बता दें कि पार्किंग चार्ज बढ़ाने का फैसला पिछले साल नवंबर महीने में लिया गया था।

NDMC के पार्किंग में अब नहीं देना पड़ेगा दोगुना चार्ज

आपको बता दें कि उस समय एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि जलवायु परिस्थितियों को देखते हुए, 31 जनवरी 2024 तक एनडीएमसी द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा संचालित पार्किंग में पार्किंग शुल्क को मौजूदा राशि से दोगुना तक बढ़ाया जा रहा है। यह फैसला स्टेज-4 गाइडलाइन को लागू करने को लेकर ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत लिया जा रहा है।

अब लगेगा सामान्य चार्ज

एनडीएमसी की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि अब कमिशन द्वारा अक्टूबर में लागू जीआरएपी-2 को सोमवार को वापस ले लिया गया है। यही कारण है कि पार्किंग चार्ज बढ़ाने के फैसले को भी वापस ले लिया गया है। अब पार्किंग के लिए सामान्य चार्ज ही देने होंगे।

दिल्ली में एनडीएमसी पार्किंग और उसके चार्ज

एनडीएमसी के पास कमोबेश 140 पार्किंग लॉट्स हैं, जहां दिल्लीवासी चार्ज देकर अपनी गाड़ी पार्क करते हैं। इसके लिए चार पहिया वाहनों के लिए प्रति घंटा 20 रुपये पार्किंग चार्ज लिया जाता है और बढ़ाए गए चार्ज के मुताबिक दोपहिया वाहनों के 10 रुपये वसूले जाते हैं। हालांकि, बंगाली मार्केट और पंडारा मार्केट में पार्किंग चार्ज 50 रुपये ही देना होगा।