Dellhi-Noida-गाज़ियाबाद..खुशखबरी आ गई समझो

Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ये ख़बर उन तमाम लोगों के लिए है जो दिल्ली-NCR में रहते हैं और उन्हें गाजियाबाद आने-जाने के लिए घंटों जाम से जूझना पड़ता है। क्योंकि जल्द ही यहां की जनता को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। हम बात कर रहे हैं सेमी हाईस्पीड ट्रेन RAPIDX की। जिसके लिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे कारिडोर का निर्माण कार्य तीन खंड में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी को परेशान करने वाला मिल गया!

मिला जानकारी के मुताबिक प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। और अब इंतज़ार बस किराया तय होने और कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को एनओसी मिलने की है।

आपको बता दे इसका उद्घाटन मार्च के महीने में ही होने वाला था लेकिन किराया और एनओसी नहीं मिलने की वजह से अभी तक यहां के लोगो को इंतजार करना पड़ रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जून अंत तक इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा.

मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे कारिडोर पर निरीक्षण कर रही है जिसे इस माह तक शुरू करने का लक्ष्य है.इसके अंडर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन आते हैं।

ये भी पढ़ें: समर वेकेशन..उत्तराखंड गए तो होगी टेंशन!

अभी वैशाली से मोहन नगर तक मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रस्तावित लागत 1808.22 करोड़ और नोएडा सेक्टर-62 से वसुंधरा कट तक प्रस्तावित लागत 1517 करोड़ रुपये हैं. अब यदि जीडीए सिर्फ नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो को ही रैपिड एक्स के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ता है तो लागत 1800 करोड़ के आसपास होगी.

कैसे फायदेमंद होगा रैपिडेक्स ?

दरअसल देश में मेट्रो प्रोजेक्ट को विस्तार देने का काम अब रीजनल रेल रैपिडेक्स के सहारे किया जा जा रहा है। अगर यह प्रोजेक्ट सही रहा तो इससे मेट्रो को और अधिक मात्रा में यात्री मिलेंगे। इतना ही नहीं इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को भी सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

read: Delhi-Delhi Rapid khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,METRO NEWS-GHAZIABAD-VASUNDHARA