Delhi New CM: Atishi will be the new CM of Delhi, know the complete details of the Chief Minister

Delhi New CM: Atishi होंगी दिल्ली की नई CM, जानिए नए मुख्यमंत्री की पूरी डिटेल

Spread the love

Delhi New CM: राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल के बीच नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) के नाम का ऐलान हो गया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद अब दिल्ली की सत्ता आतिशी (Atishi) के हाथ होगी। अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है और अब शपथ ग्रहण (Shapath Grahan) का दिन तय किया जाएगा। आतिशी (Atishi) आम आदमी पार्टी (AAP) की बड़ी नेताओं में से एक हैं। 2020 में विधायक बनने के बाद पार्टी में उनका कद बढ़ा। हालांकि, 2023 में उन्हें कैबिनेट में अहम स्थान दिया गया। इसके अगले साल बाद अब वह दिल्ली की नई सीएम बनाई जा रही हैं।

43 वर्षीय आतिशी दिल्ली की सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री होंगी। वहीं, वर्तमान समय में वह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) (पश्चिम बंगाल) के बाद देश की दूसरी महिला सीएम (CM) हैं। दिल्ली में शीला दीक्षित (Shiela Dixit) करीब 15 वर्ष तक और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) करीब दो महीने तक सीएम रही हैं। ऐसे में आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनने जा रही हैं।

PIC Social Media

आतिशी (Atishi) केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की एकमात्र महिला मंत्री हैं और उनके पास सबसे ज्यादा विभाग भी हैं। आतिशी (Atishi) फिलहाल वित्त, जल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पावर, रेवेन्यू, प्लानिंग, सर्विसेंज, लॉ, जस्टिस, इन्फॉर्मेंशन एंड पब्लिसिटी और विजिलेंस विभाग देख रही हैं।

आतिशी के शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से इतिहास में बैचलर डिग्री हासिल की है। उनके पास ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा एवं इतिहास विषय में मास्टर डिग्री है। आतिशी के पिता विजय कुमार सिंह और माता तृप्ता वाही दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई है। 

बता दें, आतिशी (Atishi) ने 2013 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया और पार्टी की नीतियों को बनाने में अहम भूमिका निभाई। आतिशी ने पहली बार 2020 में चुनाव लड़ा और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनीं गई। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल किया गया। केजरीवाल ने उन्हें शिक्षा और बिजली विभाग सहित कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी।

PIC Social Media

मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद आतिशी (Atishi) का पहला रिएक्शन आया है। पहले रिएक्शन में आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा जताया। मुझे जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली के लोग दुःखी हैं। मुझे दुःख है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं।