Delhi Metro की बड़ी पहल..अब ले जा सकते हैं बोतल

Spread the love

Kumar vikash, khabrimedia.com

दिल्ली मेट्रो की ये खबर कुछ लोगों को हैरान कर सकती है.. अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो ये खबर आप जरूर पढ़ लीजिये क्योंकि दिल्ली मेट्रो ने शराब को लेकर बड़ा ऎलान कर दिया है ।

दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को नियमों में बदलाव करते हुए अब मेट्रो के अंदर पैसेंजर को शील बंद शराब की 2 बोतल ले जाने की इजाज़त दे दी है। पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध था।

कुछ दिनो पहले ही ट्विटर पर पॉलीमैथ नाम के शख्स ने DMRC से सवाल पूछा था कि क्या ब्लू लाइन मेट्रो में शराब की बोतल ले जा सकते हैं। इसी सवाल के जवाब में DMRC ने जवाब देते हुए कहा कि हां, दिल्ली मेट्रो में दो सीलबंद बोतल शराब ले जाने की इजाजत है। दिल्ली मेट्रो के नए नियम के अनुसार शील बंद बोतल सिर्फ 2 ही ले जाने की इजाजत है वही अगर इससे ज्यादा या शराब के नशे में कोई भी यात्री पकड़ा जाएगा तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।