दिल्ली में पानी की किल्लत दूर करेगी बीजेपी- आनंद नेगी

Spread the love

40 डिग्री से ऊपर तापमान और घरों में पानी ना हो ..वो भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में…खबर दिल्ली वालों को वाकई परेशान करने वाली है। वादे के मुताबिक केजरीवाल सरकार की फ्री पानी की स्कीम फेल हो गई। घरों के नल सूखे हैं। दिल्ली की जनता पानी की किल्लत से त्राहि त्राहि कर रही है। ।

पानी की भीषण समस्या को देखते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता आनंद नेगी ने पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का बीड़ा उठाया। सर्वप्रिय प्रधानमंत्री माननीय मोदीजी के सपने को साकार करते हुए आनंद नेगी अपने वार्ड में ‘हर घर पानी’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।

आनंद नेगी की तरफ से ये संदेश दिया गया कि अगर आप भी वाकई पानी की समस्या से परेशान हैं और दिल्ली में रहते हैं तो हमें फोन करें। आपको पानी उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके अलावा अगर आप सराय पीपल थला के आसपास रहते हैं तो आप 20 लीटर वाला पानी का जार ऑफिस A ब्लॉक 632 या फिर नीचे गए फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं । वार्ड की जनता की सेवा ही मेरा धर्म है …. ! प्राथमिकता यह रहेगी के आप जल घर से या फिर प्लांट से ले लें क्योंकि हो सकता हैं कि आपके घर पानी पहुंचाने में कुछ समय ज्यादा ज्यादा लग जाएं ।

आनंद नेगी ने ये भी संदेश दिय कि जल आप सभी के लिए निशुल्क है। केवल आपको अपना खाली जार लाना है।  शुरुआती दिनों में हमारी यह सेवा 200 जार प्रीतिदिन तक सीमित रहेगी, जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी।

आपका सेवक

आनंद सिंह नेगी

महामंत्री BJP वार्ड नंबर 16 …

संपर्क सूत्र …

9953210890 ,9891999867

H/4 विपिन सोनकर वाटर सप्लाई नियर रसीला पेंट्स फोन नंबर- 9953722512

अमित वाटर सप्लाई A/979 जहांगीरपुरी दिल्ली फोन नंबर 9873299830

बीजेपी नेता आनंद नेगी ने ये भी संदेश दिया कि- सभी बंधुओ से आग्रह हैं के आज शाम 6 बजे A ब्लॉक चोंक गणेश मंदिर, पंजाबी कैम्प पर इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर आमंत्रित हैं । माननीय जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया जी अपने हाथों से इस शुभ सेवाकार्य का शुभारंभ करेंगे ।

निवेदक ….. !

नितिन गोयल (मंडल अध्यक्ष)

आनंद नेगी (मंडल महामंत्री)

इंदरजीत मुखी (मंडल महामंत्री) के साथ

टीम भाजपा वार्ड न. 16 सराय पीपल थला … !

Read- Anand negiDel Bjp leaderWater Crisis, Delhi, khabrimedia, latest Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *