DDA ने दी बड़ी खुशखबरी..फ्लैट खरीदने वाले की मौज होगी

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

DDA Housing Flat Scheme: DDA यानी कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने लोगों को कुल 5,000 घर मुहैया करवाने के लिए न्यू हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है। इस योजना में फ्लैट्स को परचेज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गए हैं। वहीं, अबतक कुल 4 हजार लोग आवेदन भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: DDA Flats Booking: जरा सोच समझ कर नहीं तो पड़ेगा पछताना

इस बार अपनी हाउसिंग स्कीम में डीडीए ने लोगों को एक प्रकार का खास तोहफा भी दिया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अगल बगल के दो फ्लैट को खरीदकर अपने अनुसार घर का साइज एक्सटेंड यानी की बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें: Noida News: बकाया ना चुकाने पर इस बिल्डर का दफ्तर सील..2 को नोटिस

आगे DDA ने बताया कि फेज 4 की फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व स्कीम में लोग यदि साथ में लगे हुए दो फ्लैट खरीद लेते हैं तो उन्हें ये ऑफर मिलेगा कि वे इन फ्लैट की कॉमन दीवार पर दरवाजा निकाल सकते हैं। इससे दोनों ही फ्लैट एक साथ जुड़ जाएंगे। बताते चलें कि हर सेगमेंट के फ्लैट पर ये सुविधा उपलब्ध है।

लेनी होगी परमिशन
दो फ्लैट को आपस में जोड़ने के लिए पहले DDA से अनुमति लेनी होगी। अनुमति लेकर ही बीच की दीवार में आप दरवाजा लगा सकते हैं। माना जा रहा है कि DDA ने एलआईजी फ्लैट्स को बेचने के लिए अपने नियमों में कई सारे फेर बदल किए हैं। नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम में बने वन बीएचके फ्लैट्स स्माल साइज के कारण लोगों को खासा पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब दो फ्लैट्स को एक साथ जोड़ने की सुविधा देने से लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi