DDA Flat: दिल्ली में इतना सस्ता फ्लैट नहीं सुना होगा

Spread the love

कुमार विकास के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

आपके लिए आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं, दिल्ली विकास प्राधिकरण ( डीडीए) ने आवास योजना के चौथे चरण को पूरी तरह से मंजूरी दे दी है। जिसके साथ ही डीडीए की तरफ से कुल 5 हजार फ्लैटों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट की जाएगी। इस हाउसिंग स्कीम लॉन्च होने की मंजूरी 14 जून को डीडीए की बोर्ड में दी गई है, जिसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर और अथॉरिटी के चेयरमैन वीके सक्सेना ने की है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida-नोएडा वाले दें ध्यान..अब जाम का काम तमाम!

ये भी पढ़ें: Greater Noida Fire: सोसायटी में आग से हाहाकार..देखिए वीडियो

DDA के इस आवास योजना के तहत खरीदार टोकन बुकिंग राशि का भुगतान करके एरिया और मंजिल अपनी पसंद के अनुसार ही पसंद कर सकते हैं।   जानकारी इस योजना की औपचारिक शुरुआत इसी साल 30 जून को की जाएगी। इस आवास योजना में डीडीए ने व्यक्तियों को फ्लैट के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला लिया है। वहीं इसमें वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनके पहले से ही दिल्ली में फ्लैट हो या जमीन हो।

एक बयान में डीडीए ने ये भी बताया कि पहली बार पंजीकरण अमाउंट के भुगतान की पुष्टि होने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन सिस्टम में मांग पत्र को जारी करेगा। वहीं पिछली योजनाओं के फीडबैक के आधार पर, डीडीए ने कनेक्टीविटी सहित इन एरियाज के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निवेश किया है। ये पहली बार था कि डीडीए निम्न आय वर्ग ( एलआईजी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के अलावा द्वारका और नरेला में मध्य आय वर्ग ( एमआईजी) फ्लैट और जसोला में उच्च आय वर्ग ( एचआईजी) फ्लैट्स की पेशकश कर रहा है।

कितने रुपये में मिल रहे थे फ्लैट?
DDA के मुताबिक फिलहाल कीमतें तय नहीं की गई है। लेकिन साल 2021 की इस योजना में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में फ्लैट 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये में पेश किए गए थे, जबकि एलआईजी श्रेणी में फ्लैट 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये में मिल रहे थे. 

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-