बिजली बिल से ठगी, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

Spread the love

ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में तो आप जानते होगे लेकिन दिल्ली-NCR में एक नए तरह का साइबर फ्रॉड सामने आ रहा है। जालसाज बिजली बिल के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। जो भी इनके झांसे में फंसा, उसका अकाउंट खाली। इस धंधे से जुड़े ठगबाज लोगों को बकाया बिजली बिल के फर्जी SMS भेजकर पैसों की ठगी कर रहे हैं। अभी तक इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ेंचंडीगढ़ से भी खूबसूरत होगा नोएडा एक्सटेंशन

कैसे करते हैं ठगी ?

साइबर जालसाज लोगों के फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में साफ लिखा होता है- आप फौरन अपना बिजली बिल भरिए नहीं तो कनेक्‍शन काट दिया जाएगा। इसके साथ एक फोन नंबर भी दिया जा रहा है। लोग घबराहट में जालसाज के दिए नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। और उनकी चांदी हो रही है। 

ये भी पढ़ेंइंतजार खत्म! ग्रेटर नोएडा में चलने वाली ‘पॉड टैक्सी’

एप इंस्‍टॉल से भी ठगी

पुलिस के मुताबिक जालसाज उपभोक्‍ता से उनका बैंक डीटेल मांगता है। फिर एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए भी कहा जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति इन जालसाजों के निर्देश का पालन करता है वो बुरी तरह फंस जाता है। और अपने पैसे गंवा बैठता है।  पुलिस ने अपने एडवाइजरी में लोगों से बेहद सतर्क रहने का सुझाव देते हुए अनुरोध किया है। साथ ही ये भी कहा है कि, वे बकाया बिजली बिलों के संबंध में SMS के जरिये आने वाले किसी संदेश पर रिप्‍लाई न करें। अगर कनेक्शन काटने संबंधी कोई संदेश मिलता है, तो अपने नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क करें।

Read: Cyber FraudElectricity Billlatest Breaking Newskhabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *