Cricket Worldcup 2023: इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड जैसी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन खुद मेजबान भारतीय टीम ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जबकि 15 टीम के ऐलान की आखिरी तारीख़ 5 सितंबर रखी गई है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में हो रही है ये समस्याएं तो हो जाएं सतर्क, वरना हो जाएगी तिजोरी खाली

pic-social media

इसी बीच ख़बर आ रही है कि विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले 2 सितंबर के मैच के बाद यानी 3 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि अगर कोई टीम चाहे तो 28 सितंबर तक टीम में बदलाव कर सकता है। यानी अहमदाबाद में विश्व कप शुरू होने से 7 दिन पहले तक वह खिलाड़ियों को अपने हिसाब से बदल सकती है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गलती से भी इस दिशा में सिर रखकर ना सोएं

गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन 30 सितंबर से पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम ने 17 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है। जिसमे कई ऐसे खिलाड़ी है जो महीनों बाद टीम से जुड़े है। जिसमें केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,जशप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।लेकिन विश्वकप के लिए अभी भी राहुल की फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

एशिया कप के लिए तिलक वर्मा को भी पहली बार मौका मिला है जिन्हें खुद को बहुत जल्द साबित करना होगा ताकि विश्वकल में मौका मिल सके। वहीं अगर स्पिनर की बात करें तो अक्षर पटले और कुलदीप को भी मिले मौके को भुनाने होंगे नही तो चहल की भी वापसी विश्वकप में हो सकती है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर),

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket