yoga at supertech ecovillage-1

योग के रंग..सुपरटेक EV1 हीरोज़ के संग..देखिए शानदार तस्वीरें

Spread the love

Greater Noida West: विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं. दुनियाभर में आज यानी 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में हर तरफ योग की धूम रही। बच्चे, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी योग करते नज़र आए।

सबसे खास बात यह है कि योग दिवस मनाने की पहल भारत से ही की गई थी।  पहली बार दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. इस साल विश्व योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है.

जानें कब हुई योग की शुरुआत 
बता दें कि योग की शुरुआत  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। 2014 में 27 सितंबर को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर 2014 को स्वीकार किया गया था। इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।