21 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड..UP के इन 56 जिलों में होगी बारिश

Spread the love

मौसम विभाग ने जनवरी के महीने में 21 तारीख से तकरीबन 56 जिलों में जबरजस्त बारिश के साथ तूफान की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश में पहले से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है, जिसमें काम करना और बाहर निकलना घर से बड़े ही मुश्किल का काम है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार तेज सर्द हवाएं और मौसम के तापमान को और ज्यादा गिराएंगे। बारिश के साथ तूफान का ये केंद्र फिलहाल बांग्लादेश में है, ऐसा भी अनुमान लगाया गया है।

जानिए कि कौन कौन से जिलों में हो सकते हैं बारिश के आसार

मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, लखीमपुर, रामपुर, हरदोई, बरेली, सीतापुर, पीलीभीत, उन्नाव, लखनऊ, मैनपुरी, जौनपुर, प्रगजराज, इटावा, आगरा, हाथरस आदि।

किस वजह से तेजी से बदल रहा है मौसम

दरअसल राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। वहीं, हवा की दिशा उत्तर दिशा की ओर है। इसी कारण चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है। साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। इसलिए दिन और रात दोनों समय अत्यधिक सर्दी बढ़ गई है।

साथ ही दूसरा सबसे बड़ा कारण है जेट स्ट्रीम विंड। इससे सर्दी तेजी से बढ़ी हुई है। दो दिनों तक रात के समय पूरा कोहरा छाने की संभावना न्यूनतम है। न्यूनतम तापमान में आधा से एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। साथ ही कहीं कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।