UP के स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की परीक्षा को लेकर CM योगी का अहम फ़ैसला

Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर यह फैसला किया गया है। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के बच्चों को साल में दो बार नहीं बल्कि चार बार परीक्षा देनी होगी। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग (Department of Basic Education) ने कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के बच्चों के लिए पहली बार शैक्षिक कैलेंडर (Academic Calendar) जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः 9 घंटे में पटना से दिल्ली..जानिए किन स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन

Pic Social Media

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश में कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की शिक्षा व्यवस्था की देखभाल उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा होती है। कक्षा-8 से कक्षा-12 तक की शिक्षा व्यवस्था की देखभाल उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग करता है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के स्कूलों के लिए शिक्षा कलेंडर जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक कलेंडर में हर महीने पाठ्यक्रम को बांटकर पढ़ाई कराने, चार बार छात्रों के मूल्यांकन कराने, अलग-अलग गतिविधियों और खेलकूद के आयोजन के लिए समय निर्धारित किया है।

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे और बच्चों के साथ प्रतिदिन फोटो लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग ही शैक्षिक कैलेंडर जारी करता था। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर पठन-पाठन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया है। इसमें तय किया गया है कि सभी शिक्षक प्रार्थना सभा में उपस्थित रहेंगे। प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ प्रार्थनास्थल की फोटो प्रतिदिन लेंगे। इसे खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे और टैबलेट में सुरक्षित रखेंगे। विभाग ने हर महीने का पाठ्यक्रम निर्धारित करते हुए उसी महीने में अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में प्लॉट ख़रीदकर घर बनाने का मौक़ा..स्कीम भी पढ़ लीजिए

निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता का हो आयोजन

महापुरुषों के जन्मदिन के मौके पर उनके योगदान पर प्रार्थना सभा के बाद चर्चा की जाएगी। निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। विभाग ने शिक्षक-अभिभावक बैठकों, प्रबंध समिति की बैठकों, परीक्षाओं की तिथि भी तय कर दी है। इतना ही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि कक्षा एक से आठ तक बच्चों के सतत मूल्यांकन पर बल दिया जाएगा। सत्र में चार बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा।