उत्तराखंड में जमकर गरजे CM योगी..बोले समाधान नहीं, समस्या है कांग्रेस

Spread the love

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार में हर दिन जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जनसभा में जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रचार अभियान के दौरान सीएम योगी विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस समाधान नहीं बल्कि एक समस्या की पार्टी है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि भारत की आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश के लिए अनेक समस्याएं खड़ी कीं हैं। भ्रष्टाचार, आंतकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद आदि मुद्दे कांग्रेस पार्टी की ही देन हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः आपका प्यार..मतलब देश में फिर से कमल: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

कांग्रेस कार्यकाल पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या विवाद भी कांग्रस की ही देन है। कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए आई है। सिर्फ इतना ही नहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे, जो बहुत ही शर्मनाक बात है। चाहे तीन तलाक की बात हो या फिर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, कांग्रेस ने हमेशा से ही इन सब पर सवाल खड़े किए हैं।

बदमाशों को सीएम योगी की चेतावनी

उत्तराखंड में सीएम योगी ने एक बार फिर से हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों के लिए अब कोई जगह नहीं है। सीएम योगी ने साफतौर से चेतावनी देते हुए कहा कि बेटियों या व्यापारियों को परेशान करने वाले बदमाशों की जगह जेल या फिर जहन्नुम में होगी। सीएम ने बदमाशों को चेताया कि बदमाशों के खिलाफ यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः तिजारा से होकर निकलेगा 400 पार का रास्ता: CM नायब सिंह सैनी

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यूपी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ठोस रणनीति बनाकर काम कर रही है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का भी विकास किया जा रहा है। मथुरा, बरसाना, गोकुल आदि तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण पर सरकार का ध्यान है। सीएम योगी ने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा बदमाशी के साये में होती थी, लेकिन अब यात्रा बम-बम की गूंज के बीच होती है।

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से हुआ विकास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश के विभिन्न राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के जाल से लेकर पुलों और सुरंगों का निर्माण किया गया है। देश के एक राज्य से दूसरे राज्यों को जोड़ने के लिए रेल, सड़क और हवाई यात्रा का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है।

सीएम योगी ने याद किया अपना बचपन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि उनका बचपन उत्तराखंड में ही बीता है। बचपन की यादें ताजा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी लेने का कड़ा संघर्ष होता है। परेशानी की बात यह थी कि कांग्रेस सरकार गरीब तबके के लोगों को मिट्टी का तेल तक मुहैया नहीं करवा पाती थी। लेकिन, अब बीजेपी की केंद्र सराकर उज्जवला योजना से रसोई गैस मुहैया करा रही है। सीएम ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को काफी लाभ पहुंचा है। योगी ने कहा कि पीने का पानी लेने के लिए मीलों चलना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार की बदौलत हर नल जल की सुविधा उपलब्ध है।