अटली जी को CM योगी आदित्यनाथ का नमन

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेशन सेण्टर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्से लेने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी पूर्व पीएम अटल बिहारी को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ेः यमुना ख़तरे के निशान के बार..दिल्ली-Noida में हाहाकार!

Pic Social Media

कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अटल जी एक संवदेनशील इंसान के रूप में जाने जाते हैं, जिन्हें हर व्यक्ति सम्मान देता है। वह नीलकण्ठ बनकर देश की राजनीति में जगमगा रहे हैं और आज भी उनकी स्मृतियां हम सभी के जीवन में बनी हुई हैं। अटल जी का व्यक्तित्व नये राजनेताओं को संवेदनशील बनने, जनआकांक्षाओं की पूर्ति करने और मूल्यों व सिद्धान्तों के प्रति अटल रहकर परिश्रम के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने वहां श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया और आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ भी सुना।

आगे सीएम ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का नाम के अनुसार ही व्यक्तित्व था। भारत माता की आत्मा को झंकृत करने वाले एक जननेता के रूप में श्रद्धेय अटल जी का यशस्वी मार्गदर्शन देश को उस कालखण्ड में प्राप्त होता रहा, जब राजनीति संक्रमण काल से गुजर रही थी। अटल जी ने राजनीतिक मतभेदों से उठकर विभिन्न परिस्थितियों में देश की एकजुटता के लिए कार्य किया। वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश की एकता की बात सामने आयी तो तत्कालीन सरकार के साथ स्वर से स्वर मिलाकर भारत की एकता का संदेश दुनिया के मंचों पर दिया। श्रद्धेय अटल जी ने लोकतंत्र को बचाने और आम नागरिकों की आवाज को बुलन्द करने का कार्य किया। विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ में राजभाषा को प्रमुखता के साथ अपने भाषण का हिस्सा बनाया। यह कार्य पहली बार देशवासियों ने देखा।
मोबाइल क्रांति के जनक थे अटल जी
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने देश के अनुरूप देश के विकास की कार्य योजनाएं बनायीं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वर्णिम चतुर्भुज की योजना के साथ मोबाइल क्रांति के जनक के रूप में श्रद्धेय अटल जी ने उल्लेखनीय कार्य किये। आज भारत दुनिया में सबसे अधिक मोबाइल धारण करने वाला और डिजिटल क्रांति का सर्वाधिक लाभ लेने वाला देश है। डिजिटल क्रांति की नींव अटल जी ने रखी थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के इन्हीं भावों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने उनकी पहली मूर्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (लोक भवन परिसर) में स्थापित की है, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री जी ने अपने कर-कमलों से किया। इसके अलावा, लखनऊ में श्रद्धेय अटल जी के नाम पर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी संचालित है। पहली बार श्रमिकों के बच्चों व अनाथ बच्चों के लिए प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय बनाये जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से इसी सत्र में इन अटल आवासीय विद्यालयों को आगे बढ़ा रही है।
अटल जी के नाम पर बन रहा मेडिकल कालेज
सीएम योगी ने बताया कि अटल जी के प्रथम संसदीय क्षेत्र जनपद बलरामपुर में उन्हीं के नाम पर के0जी0एम0यू0 के सैटेलाइट सेण्टर के रूप में मेडिकल कालेज स्थापित कर रही है। लखनऊ का यह सौभाग्य है कि अटल जी ने 05 बार लखनऊ से देश की संसद में प्रतिनिधित्व किया। अटल जी व लखनऊ एक-दूसरे के पूरक बन गये थे। यही होता है जब अपने नेता के प्रति लोगों में इस प्रकार का समर्पण होता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi