CM Saini

किरण चौधरी की जीत पर CM Saini का बड़ा बयान..कहा ‘कांग्रेस ये हिम्मत भी नहीं कर पाई कि…’,

Spread the love

किरण चौधरी बनी निर्विरोध सांसद, CM Saini ने विपक्ष को लेकर दे दिया बड़ा बयान  

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) विपक्ष पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी क्र में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Saini) ने एक और बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) में बीजेपी (BJP) की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं। मंगलवार को उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र भी मिल गया। करिण चौधरी (Karin Chowdhary) को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बधाई दी और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर जुबानी हमला बोला।

ये भी पढ़ेः कांग्रेस को 4 अक्टूबर के बाद दिखाएंगे असली फिल्म..CM Nayab Saini

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा के लिए किरण चौधरी को एकतरफा जीत मिली है। इसके लिए किरण चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं। कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही थी कि बीजेपी सरकार अल्पमत में है। कांग्रेस इस बात को बार बार कह रही थी। अब किरण चौधरी के जरिए कांग्रेस को शीशा दिखा दिया गया है। बीजेपी के पास राज्यसभा की सभी सीटें हो गई हैं।

झूठ बोलने वाले फॉर्म भी नहीं भर पाए-सीएम सैनी


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं लगातार कह रहा कि पूरे विपक्ष के सामने 13 मार्च को विधानसभा में विश्वास मत हासिल प्राप्त किया है, लेकिन विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार करना और झूठ बोलना लगातार जारी ही रहा। मुझे तो इस बात से कोई भी हैरानी नहीं है कि जो लोग ये प्रचार कर रहे थे कि सरकार अल्पमत में है, वो फॉर्म तक नहीं भर पाए। कांग्रेस की स्थिति इस प्रकार की हो गई है कि उन्हें सरेंडर करना पड़ा और हार स्वीकार करना पड़ा। उनकी हिम्मत नहीं हुई कि राज्यसभा में किसी को खड़ा कर दें।

ये भी पढे़ंः Sri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात

Pic Social media

विधानसभा में गायब हो जाएगी कांग्रेस

 
इसी के साथ सीएम सैनी ने यह भी दावा किया कि करते हुए कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देने वाली है। बीजेपी तीसरी बार बहुत बड़े मैंडेट के साथ सरकार बना रही है क्योंकि कांग्रेस का झूठ जनता के सामने आ जाता है। यह झूठ अब चलने वाला नहीं है। कांग्रेस भ्रम फैला कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दीपेंद्र हुड्डा के सांसद बनने से खाली हुई थी सीट

उपचुनाव में किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। राज्यसभा की यह सीट कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद खाली थी।

उनका राज्यसभा का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2026 को समाप्त होना था।  इसी कड़ी में बीजेपी ने किरण चौधरी (69) को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। और किरण चौधरी ने इस चुनाव में निर्विरोध जीत हासिंल की हैं।