CM Sai Jandarshan

CM Sai Jandarshan: CM साय ने सुनी जनता की समस्याएँ.. 2 हज़ार से ज़्यादा लोग पहुँचे

Spread the love

CM Sai Jandarshan: CM साय ने सुनी छत्तीसगढ़ के लोगों की समस्या, जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे 2 हजार से ज्यादा लोग

CM Sai jandarshan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जनदर्शन कार्यक्रम (Jandarshan Program) के तहत आज जनता की समस्याएं सुने। जनदर्शन कार्यक्रम में CGPSC कैंडिडेट भी सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) से मिलने पहुंचे। इन युवाओं ने पीएससी (PSC) सहित शासकीय भर्तियों में आयु सीमा बढ़ाने की सीएम साय से मांग की। इस मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि उनकी सरकार ने इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस सहित शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट का फैसला लिया था। इसके तहत अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में 5 साल की छूट का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि गुरुवार को सीएम विष्‍णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनते हैं।
ये भी पढे़ंः Chhattisgarh: पीएम जनमन से बैगा परिवारों की बदल रही तस्वीर और तकदीर

सरायपाली के निवासी अनुज सिंह के मुताबिक उन्होंने बीटेक (B.Tech) की पढ़ाई के लिए शिक्षा लोन लिया था। उसने परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। पिता एक दुकान में काम करते हैं, जिन्हें नाम मात्र का ही वेतन मिलता है। इस कारण से वह शिक्षा ऋण नहीं चुका पा रहा है। अब बैंक उससे शिक्षा ऋण की राशि की वसूली प्रक्रिया अपना रहा है।
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। पहले आप स्थानीय स्तर पर कलेक्टर से मिलकर उनके सामने अपनी बात रखें। अगर किसी कारण से स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं हो पाया तो स्वेच्छानुदान राशि देकर आपकी सहायता करेंगे।

सुनने वाली मशीन पाकर खुश हुए बुजुर्ग

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के ग्राम खम्हरिया के निवासी नीलकंठ बिसाल को जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सुनने वाली मशीन (श्रवण यंत्र) दिया गया। सुनने वाली मशीन मिलने के बाद बुजुर्ग ने CM को राम-राम कहकर धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा लोग आए। मुख्यमंत्री साय से लंबित सरकारी कामों की शिकायत की। ये लोग पटवारी कार्यालय, पंचायत स्तर के काम, फसल संबंधी मामले, जमीन पर अवैध कब्जे और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे थे। सीएम साय ने सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। जशपुर से आई दृष्टिबाधित रूप वर्षा ने पढ़ने में आ रही समस्या के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र मांगी। इन्हें भी मुख्यमंत्री ने सहायता का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: अब श्रमिकों को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

व्हील-चेयर और वॉकर सीएम ने दिया

इससे पहले, सीएम साय ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और उनकी मदद का भरोसा दिया। सीएम विष्णुदेव साय ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21), लीलाशंकर साहू (37) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरी व्हीकल, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69) निवासी रायपुर को व्हील-चेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच और विवेक शर्मा (37) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिव्यांग कलाकार को मिली सहायता

सीएम विष्णु देव साय ने दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले की भी सहायता की। विवेक ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के लिए सरकार से सहायता मांगी। 15 हजार रुपए की सहायता राशि CM ने जारी की। रायपुर के राजा तालाब निवासी विवेक 8 वर्ष की उम्र से ही ढोलक बजाने में माहिर है।

कैंसर पीड़ित की सीएम ने की मदद

ओरल कैंसर से पीड़ित रायपुर के आमापारा निवासी उषा ठाकुर ने पिछले जनदर्शन में सीएम से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार की थी। आज प्रदेश के मुखिया ने जनदर्शन में उषा को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कर उनकी सहायता की।