आनंदपुर साहिब में CM मान का धुआंधार प्रचार.. मालविंदर सिंह कंग को जिताने की अपील की

Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के लिए जनता से वोट मांगे। सीएम मान ने मोरिंडा में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली में पंजाब (Punjab) की पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम मान ने अपने दो साल के कार्यकाल में पंजाब में किए गए कार्यों को गिनाया और लोगों से आप उम्मीदवार मालविंदर कंग को वोट करने की अपील भी की।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः आपका प्यार मुझे और मेहनत करने की हिम्मत देता है: CM भगवंत मान

Pic Social Media

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) एक पवित्र और ऐतिहासिक भूमि है। यह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का शहीदी स्थल भी है, जिन्होंने हमें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाया है। उन्होंने कहा कि आज हम तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं और हमें आपके समर्थन की आवश्यकता है। आप श्री आनंदपुर साहिब के लोग हैं, आप इस लड़ाई में सही पक्ष का साथ देंगे। आज हम अन्याय, अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ तलवारों की बजाय अपने वोटों से लड़ते हैं। इसलिए इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का साथ दें और आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग को संसद के में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेंजे।

ये भी पढ़ेः पंजाब की जनता से CM मान का बड़ा वादा..किसी गरीब का चूल्हा नही बुझेगा

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा मैं अपने या अपने परिवार के लिए वोट नहीं मांग रहा हूं, मैं आपके, आपके बच्चों और उनके भविष्य के लिए वोट मांग रहा हूं। साथ ही सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर हमला बोलते हुए कहा बादल अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालने के लिए तब दो घंटे के लिए बाहर आते हैं जब तापमान 30 डिग्री से कम होता है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जीप पर छत लगी हो वह आम लोगों की समस्या को क्या जानेगा।

सीएम मान ने आगे कहा कि वह पूरे पंजाब को 45 डिग्री में कवर करते हैं, इसलिए ये लोग हमसे या हमारी मेहनत से मुकाबला नहीं कर सकते। सीएम ने अकाली नेताहओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल रोज रात को रोते हैं।