CM Bhagwant Mann News: सीएम मान आज पंजाब के रूपनगर में रोड शो (Road Show) करेंगे। पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत पक्की कराने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद मोर्चा संभाला हुआ हैं। 4 दिनों से वह लगातार राज्य के विभिन्न इलाकों में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। सीएम मान आज शाम रूपनगर (Roopnagar) पहुंचेंगे। सीएम भगवंत मान पंजाब के रूपनगर में मालविंदर कंग (Malvinder Kang) के लिए वोट मांगेंगे।
ये भी पढ़े: अकाली-कांग्रेस ने देश को जमकर लूटा: CM मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वह पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) के पक्ष में रोड शो करेंगे। मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में उनका यह पहला शो है। यह रोड शो बेला चौक रूपनगर में होगा। हालांकि यह पंथक और ऐतिहासिक सीट है। इस लोकसभा सीट के अधीन आने वाली 9 विधानसभा सीटों में 7 पर पार्टी के विधायक हैं, जबकि बंगा सीट पर शिरोमणि अकाली दल और नवांशहर सीट पर बसपा का दबदबा है।
पहले मीटिंग, अब रोड शो व जनसभाएं
‘आप’ पार्टी के सुप्रीमो सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इस समय शराब पॉलिसी से जुड़े मामले में जेल में बंद है। ऐसे में चुनाव की कमान सीएम भगवंत मान के हाथ में है। वह पार्टी के स्टार प्रचारक है।
वहीं, दूसरे राज्यों में भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। जहां तक पंजाब की बात है तो सीएम मान ने सभी लोकसभा हलकों के उम्मीदवारों, उस हलके में आने वाली विधानसभाओं के विधायकों और बड़े नेताओं से मीटिंग कर रणनीति बनाई थी। इसके बाद रोड शो और जनसभा का दौर शुरू हुआ है। इसके बाद सीएम द्वारा सभी हलकों मे बड़ी रैलियां की जानी है।
ये भी पढ़े: पंजाब की जनता के लिए मैं हमेशा हाजिर रहूंगा: CM मान
सारे उम्मीदवार किए जा चुके हैं घोषित
राज्य में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का इस बार 4 कोणीय मुकाबला है। इंडिया में शामिल में कांग्रेस और आप आमने सामने हैं। वहीं, सालों से इकट्ठी रही बीजेपी व अकाली दल की राहें जुदा है। आप की तरफ से सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। पहली बार 5 मंत्री चुनावी मैदान में हैं।
अकाली दल ने भी सारे उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक पूरे उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चुनाव में एक महीना शेष है। उम्मीद है जल्दी यह सीटें घोषित होंगी। इस बार 2 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान करेंगे। वहीं, 5 लाख वोटरों की उम्र 18 से 19 साल के बीच में है।