CM मान का हितैषी कदम..विकास की राह पर बढ़ चला पंजाब

Spread the love

Punjab News: समाज के हर वर्ग को सहूलियत देने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने शुक्रवार को ट्यूबवैल, व्यापारिक और रिहायशी बिजली कनेक्शन के लिए स्वैच्छिक खुलासा योजना (वी. डी. एस.) शुरू करने का ऐलान किया।
ये भी पढ़ेः Punjab में नौकरियों की बहार है..क्योंकि यहां आप की मान सरकार है

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Power Corporation Limited) को यह स्कीमें कृषि, रिहायशी और व्यापारिक बिजली कनेक्शन रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खेती कनेक्शन वाले उपभोक्ताअ जो अपने ट्यूबवैल कुनैकशनों का लोड बढ़ाने के इच्छुक हैं, उनको अब पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन की तरफ से निर्धारित 4750 रुपए प्रति हार्स पावर के मुकाबले 2500 रुपए प्रति हार्स पावर के तौर पर सर्विस चार्जिज अदा करने पड़ेंगे।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि इसकी सिक्युरिटी भी पहले के 400 रुपए प्रति हार्स पावर के मुकाबले 200 रुपए प्रति हार्स पावर घटा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू कनेक्शन के लिए भी लोड बढ़ाने के लिए वी. डी. एस. की शुरुआत की गई है। और दरों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब 2 किलोवाट तक लोड बढ़ाने के लिए मौजूदा 450 रुपए की बजाय 225 रुपए प्रति किलोवाट फीस लगेगी।

सीएम भगवंत सिंह मान ने बताया कि 2 से 7 किलोवाट तक लोड बढ़ाने के लिए रेट 1000 रुपए से घटा कर 500 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। इसी तरह 7 से 50 किलोवाट लोड के रेट 750 से 1500 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। और 50 से 100 के. वी. ए. के लिए मौजूदा 1750 रुपए की जगह अब 875 रुपए कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि व्यापारिक उपभोक्ताओं के लिए वी. डी. एस. अनुसार 7 किलोवाट तक लोड बढ़ाने की दर 1000 रुपए प्रति किलोवाट से घटा कर 500 रुपए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 7 से 20 किलोवाट तक लोड बढ़ाने के लिए फीस 1600 रुपए से घटा कर 800 रुपए और 20 किलोवाट से 50 किलोवाट के लिए मौजूदा 1600 रुपए प्रति किलोवाट से घटा कर 800 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कृषि, रिहायशी और व्यापारिक उपभोक्ताओं से अपील की कि वह इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लें। और लोड बढ़ाने के लिए पी. एस. पी. सी. एल. के अधिकारियों के पास अप्लाई करें।