CM Bhagwant Singh Mann

जालंधर में CM मान का विपक्ष पर बड़ा हमला..बोले- कांग्रेसी वोटों के लिए पैसे दें तो ले लेना, मगर वोट AAP को ही देना

Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि जालंधर में विधानसभा उप चुनाव (Jalandhar Assembly by-election) को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) जालंधर वेस्ट हलके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान अबादपुरा, वार्ड नंबर-32, श्री वाल्मीकि मंदिर के पास शाम को सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढे़ंः पंजाब सरकार को जून महीने में ज़मीन- जायदाद की रजिस्ट्रियों से रिकॉर्ड आमदनी: जिम्पा

Pic Social Media

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि अगर कांग्रेस वोट डलवाने के लिए पैसे दें, तो ले लेना है, क्योंकि घर आई लक्ष्मी को वापस थोड़ी न किया जाता है। लेकिन वोट तो सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही देना।

लोगों ने कर दिया है फैसला

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि पंजाब में आज एकता की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि देश में सभी जातियों के लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया गया। हमारी पार्टी गरीबों के मोहल्लों में स्कूल खोलने का काम कर रही है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और शिअद नेताओं से हाथ मिलने के बाद अपनी उंगलियां गिननी पड़ती हैं। कहीं कोई कम तो नहीं हो गई।

ये भी पढे़ंः Punjab: मैं लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं: CM मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बुजुर्गों को रोजाना आमंत्रित करता हूं कि आप हमारी सभा में अवश्य आएं, क्योंकि बुजुर्गों को पता होता है कि घर कैसे चलाना है। उन्हें ये भी पता है कि देश को अच्छी तरह कैसे चलाया जाए। सीएम मान ने कहा कि चाहे वोट 10 जुलाई को, लेकिन आपने फैसला आज ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि दस जुलाई को आप झाड़ू का बटन दबाकर हमें नहीं जिताओगे, आप अपने बच्चों और परिवार को जिताओगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि, सुरिंदर कौर डिप्टी मेयर रहते हलके का एक सीवरेज का ढक्कन नहीं बदलवा सके।

कांग्रेस-अकाली ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कांग्रेस (Congress) और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं, जोकि गलियों में न जाए। मैं इन्हीं गलियों में से आया हूं। लेकिन जो लोग महलों से निकले हैं, उन्हें यहां आने में समस्या होती है। भगवंत ने ये कुर्सी सिर्फ भगत के लिए खाली करवाई है।

मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि, पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार थी। मगर सुरिंदर कौर ने ये काम किया होता तो आगे क्या करोगे। सीएम मान ने कहा कि, बच्चों को पढ़ाने के लिए उत्साहित करें, नौकरी देना सरकार का काम है। सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल ने आगे राज्य में कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे पंजाब का विकास हुआ हो।

बंद रहेंगे शराब के ठेके

आपको बता दें कि वेस्ट हलके में उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं कि 8 जुलाई शाम पांच बजे के बाद शराब ठेके बंद हो जाएंगे। जिसके बाद 10 जुलाई शाम लगभग 7 बजे उक्त शराब ठेके खुलेंगे। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

शीतल अंगुराल के इस्तीफे से हो रहा है उप चुनाव

लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा भी सौंप दिया था, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। लेकिन 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर किया जा चुका था। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।

खास बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल बीजेपी के कैंडिडेट हैं।