Said it is important to teach a lesson to those who left the party

जालंधर की जनता से CM मान की अपील..कहा पार्टी छोड़ने वालों को सबक सिखाना जरूरी

Spread the love

Jalandhar By-Election 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (Jalandhar West Assembly Seat) पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जालंधर की जनता से अपील की है सीएम मान ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पटियाला में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई, 4 बच्चों को बचाया गया

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जालंधर वालों (शीतल अंगुराल) को ऐसा सबक सिखाना कि दोबारा पंजाब में कोई इस्तीफा देने की हिम्मत न करे। लोकतंत्र का मजाक समझ लिया है।

सुशील कुमार रिंकू पर भी साधा निशाना: सीएम मान

वहीं उन्होंने पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकु पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि आप सांसद (सुशील कुमार रिंकू) बन गए थे, दोबारा बनने की कोशिश की तो क्या बन गए।

शीतल अंगुराल का कोई नहीं है स्टैंड: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सत्ताधारी पार्टी से विधायक बन ही गए थे, अब इस्तीफा देकर कह रहे हैं कि बीजेपी से जीताओ, ताकि उन्हें लूटने का मौका मिल जाए। लेकिन अब अगर वो बीजेपी से विधायक बन भी गए तो भी उसे लूटने का मौका नहीं मिलेगा, यह याद रखना।

ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार ने बड़ी पहल..महिला सशक्तिकरण के लिए जिला केन्द्र शुरू किए

सीएम मान ने कहा लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाले को हराओ, जिससे दोबारा वो बंदा पर्चा भी न भरे। इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। अगली बार हम ऐसा कानून लेकर आएंगे कि जो ऐसे धोखा दे, वो दोबारा चुनाव में खड़ा न हो सके। शीतल अंगुराल का कोई स्टैंड नहीं है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि पहले उन्होंने इस्तीफा दिया, बाद में वापस लेने की बात कही। लोग सब समझते हैं। अगर पिछला विधायक ईमानदार होता तो दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं पड़ती। अब भी वह विधायक बनने के लिए खड़ा है। इसका मतलब है कि वह यहां से पैसा नहीं कमा रहा था, वह वहां से पैसा बनाना चाहता है।