दिल्ली वालों को CM केजरीवाल का बड़ा तोहफ़ा..ख़ुश हुई जनता

Spread the love

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में बिजली पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला लिया गया है। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी (Energy Minister Atishi) ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली देना अरविंद केजरीवाल सरकार का ऐसा वादा है जिसे हम लगातार नौ साल से पूरा कर रहे हैं। इस फैसले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ, आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है। सीएम के इस फैसले से दिल्ली के लोगों में काफी खुशी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Gaziabad का सिटी फॉरेस्ट ..फ़ैमिली के साथ पिकनिक का मज़ा..जानिए और क्या है ख़ास

Pic Social media

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था, अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया।

इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल देने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है।

22 लाख परिवारों का बिजली बिल हुआ जीरो

मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 22 लाख परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो आ रहा है। हमारी हर पॉलिसी को विरोधी रोकने की कोशिश करते रहते हैं। पिछले साल सब्सिडी रोकने की काफ़ी प्रयास किये गए थे। इस साल भी इन लोगों ने हर संभव प्रयास किया कि 2024 में बिजली सब्सिडी रुक जाए। उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर धमकाया। लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली वाले से किया अपना वादा पूरा करते हैं।

किसानों-वकीलों की योजना भी रहेगी जारी

मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि आज कैबिनेट ने फ़ैसला लिया है कि 2024 में भी बिजली फ्री में मिलेगी। 200 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी, 400 यूनिट तक आधा बिल देना होगा। किसानों और वकीलों के लिए जो योजना है वो भी चलती रहेगी। 31 मार्च 2025 तक के लिए यह लाभ लोगों को मिलता रहेगा। सरकार इसके लिए क़रीब साढ़े तीन हज़ार करोड़ का खर्च वहन करती है। लेकिन सब्सिडी एक्चुअल कंजम्प्शन पर दी जाती है।
इस दौरान मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस पर कहा कि हम उन्हें बदनाम कर रहे हैं या वे ख़ुद को बदनाम कर रहे हैं। पहले तो वे अरविंद केजरीवाल के सवालों के जवाब नहीं देते हैं फिर कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार नहीं करते।