Cleaning Cloths

Cleaning Cloths: कपड़े धोते समय बस ये मिला दें..नहीं पड़ेगी प्रेस की जरूरत

Spread the love

Cleaning Cloths के लिए Easy Hacks की मदद से कपड़े प्रेस करने की जरूरत नहीं है। जानिए कैसे?

Cleaning Cloths: कपड़े धोने की मुश्किल आसान करने के लिए लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्रेस (Press) करने के लिए उन्हें टाइम निकालना ही पड़ता है। हम आपको ऐसा हैक (Hack) बताने जा रहे हैं जिससे आपका ये टाइम भी बच जाएगा। कपड़े धोते (Washing Clothes) वक्त एक चीज डालने से आपको बाद में प्रेस करने की जरूरत नहीं होगी। अब ऐसे में क्या किया जाए कि ये काम थोड़ा सा आसान बन जाए। चलिए जानते हैं इस मजेदार तरीके के बारे में…
ये भी पढ़ेः 1 October से यहां Driving License का काम होगा बंद..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आज जो हैक हम आपको बताने वाले हैं इसके लिए आपको ड्रायर वाली वॉशिंग मशीन (Washing Machine) की जरूरत होगी। सबसे पहले अपने कपड़ों को नॉर्मली मशीन में वॉश कर लें। इसके बाद जब ड्रायर में सूखाने की बारी आए तब थोड़े से बर्फ के टुकड़े डाल दें। बेस्ट रिजल्ट के लिए कपड़ों के बंडल के साथ लगभग 3 से 4 आइस क्यूब्स डाल दें।

इसके बाद जब कपड़े सूख कर निकलेंगे तो रिजल्ट देखकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि ड्रायर में बर्फ के टुकड़े डाल देने से आपके कपड़ों की सारी सिलवटें दूर हो जाएंगी। इससे आपको कपड़े धोने के बाद प्रेस करने की जरूरत नहीं होगी।

बिना वॉशिंग मशीन भी ट्राई कर सकते हैं ये हैक

अगर आपके पास ड्रायर वाली वॉशिंग मशीन नहीं है तब भी आप अपने कपड़े धोने और सूखाने की मेहनत को आधा कर सकते हैं। इसके लिए पहले कपड़ों को अच्छे से वॉश कर लें। बर्फ वाला हैक अपनाने के बाद अगर कपड़ों पर थोड़ी सिलवटें रह गई हैं, तो आप सफेद सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में थोड़ी मात्रा में सफेद सिरका मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब, इस मिश्रण को कपड़ों पर मौजूद सिलवटों पर स्प्रे करें। ऐसा करने पर भी कपड़े सूखने पर उनसे सिलवटें खुद दूर हो जाती हैं।

Pic Social Media

हैंगर पर सुखाएं

कपड़े धोने (Washing Clothes) और ड्रायर में सुखाने के बाद इन्हें एक से दो बार अच्छी तरह झटक लें। इसके बाद सभी कपड़ों को हैंगर पर धूप में सुखाएं। हैंगर पर सुखाने से भी कपड़ों में सिलवटें नहीं पड़ती हैं।

ये भी पढ़ेः CIBIL Score: RBI ने सिविल स्कोर के लिए बनाया नया नियम..loan के लिए ज़रूरी खबर

इस तरह करें फोल्ड

अगर कपड़ों पर थोड़ी बहुत सिलवटें रह जाती हैं, तो इन्हें हटाने के लिए आप ड्रायर की मदद ले सकते हैं। आखिर में कपड़ों को अच्छी तरह फोल्ड करें और इन्हें किसी भारी चीज के नीचे दबाकर रख दें। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर में कपड़ों से हर एक सिलवट गायब हो जाएगी और आपको उन्हें प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।