Chhattisgarh: Those injured in Kailash Cave road accident should be treated seriously – CM Sai

Chhattisgarh: कैलाश गुफा सड़क हादसे में घायलों का गंभीरता से हो इलाज- CM Sai

Spread the love

Chhattisgarh: जशपुर जिले के प्रसिद्ध शिव धाम कैलाश गुफा (Kailash Gufa) से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु से भरी पिकअप गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। जिसमें सवार 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस सड़क हादसे में घायलों का इलाज गंभीरता से करने का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) चिकित्सकों को निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पास हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को इलाज के समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। घटना स्थल पर एंबुलेस और मेडिकल टीम भेजी गई। गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रिफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः CM Sai ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बैठकर किया भोजन

बता दें, जशपुर जिले (Jashpur District) के प्रसिद्ध शिव धाम कैलाश गुफा से दर्शन कर श्रद्धालु लौट रहे थे कि पिकअप वाहन सड़क से खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामला बगीचा थाने के सोनगेरसा का है, जहां से कैलाश गुफा जाते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ेंः Raipur: रायगढ़ जिले में 900 से अधिक शहरी परिवारों को खुशियों की चॉबी मिली

घटना की सूचना मिलते ही बगीचा अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम रवाना की गई। ग्रामीणों के सहयोग से राहत बचाव कार्य किया गया। आसपास के ग्रामीणों ने हर संभव प्रयास करते हुए घायलों को ईलाज के लिए तत्परता दिखाते हुए अपने स्वयं के वाहन से बगीचा अस्पताल ले जाया गया और गम्भीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर अस्पताल (Ambikapur Hospital) रेफर किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।