Chattisgarh News

Chhattisgarh News: नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह का प्लान तैयार

Spread the love

Chhattisgarh News: नक्सलवाद पर रोक लगाने के लिए गृह मंत्री का प्लान तैयार

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक रायपुर में हो रही है। बैठक में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी (DGP) और अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai), केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

ये भी पढ़ेंः Haryana में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी..CM Nayab Singh Saini का बड़ा दावा

बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।