CM Vishnudev Sai pays tribute to Dr. Shyama Prasad Mukherjee

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि..कहा हर भारतीय उनका ऋणि

Spread the love

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय ने कहा कि देश की एकता को मजबूत करने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mukherjee) के अद्वितीय प्रयासों के लिए हर भारतीय उनका ऋणी है।
ये भी पढ़ेः महिलाओं के मोबाइल में हर माह मिल रहा खुशियों का पैगाम: CM साय

Pic Social Media

सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने भारत की प्रगति के प्रति डॉ. मुखर्जी के समर्पण और एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के उनके दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सपनों को साकार करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता अटल है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने भारतीय राजनीति और समाज में डॉ. मुखर्जी के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को मजबूत किया, जो आज भी प्रेरणा देते हैं।

उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं: सीएम साय

सीएम साय ने समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण में डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का अपना संकल्प दोहराया। साय ने डॉ. मुखर्जी की विरासत के स्थायी प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा, “उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं।”

ये भी पढ़ेः विकसित छत्तीसगढ़ का रूप ऐसे ही गढ़ेंगे: CM विष्णु देव साय

बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mukherjee) जनसंघ के संस्थापक थे। वह एक महान राष्ट्रवादी चिंतक और राजनेता थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था। उनके पिता आशुतोष मुखर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट में जज थे। मात्र 33 साल की उम्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बने थे।