Chance to win free air ticket in AirAsia

AirAsia में फ्री हवाई टिकट जीतने का मौका..पढ़िए क्या है पूरी खबर

Spread the love

AirAsia Free Flight Tickets: एयर एशिया में फ्री हवाई टिकट जीतने का बेहतरीन मौका है। एयर एशिया (Air Asia) अब देश के चुनिंदा थियेटर में दर्शकों को ‘सिनेमैटिक इन-फ्लाइट’ (Cinematic In-Flight) एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। यह मूवी देखने के शौकीन लोगों के अनुभव को पहले से और बेहतर करेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 15 साल तक चलेगी यें दमदार 5 गाड़ियां..माइलेज भी जबरदस्त

Pic Social Media

AirAsia Free Flight Tickets: एयर एशिया के मुताबिक इस पहल के जरिए वह भारतीय यात्रियों को एशिया और ऑस्ट्रेलिया व अन्य जगहों में घूमने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। एयरलाइन्स जल्द ही अपने नेटवर्क के जरिए भारत के 16 शहरों को मलेशिया और थाईलैंड के 130 से ज्यादा गंतव्यों से जोड़ेगी।

AirAsia Free Flight Tickets: एयर एशिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर पॉल कार्रोल (Paul Carrol) ने बताया कि इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अगले छह महीनों में 12 शहरों के 130 से ज्यादा सिनेमाघरों के जरिए अपनी पहुंच को बढ़ाएगी।

कंपनी पार्टनरशिप क्या है?

AirAsia Free Flight Tickets: इस पहले के जरिए कंपनी, मूवी के शौकीन लोगों को एयर एशिया अपने नेटवर्क में कहीं भी जाने के लिए टिकट जीतने का मौका दे रहा है। पॉल कार्रोल बताते हैं कि इस ऑफर पीरियड के दौरान, एयर एशिया 130 से अधिक स्थानीय ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करेगी, जिससे एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य स्थानों के डेस्टिनेशन्स को शोकेस करें। इनमें शहरों के साथ-साथ बीच, हिस्टोरिक लैंडमार्क और लोकल कल्चर को दिखाया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः 4 आसान तरीकों से झट से जानिए आपका PF Account का बैलेंस

AirAsia Free Flight Tickets: एयरएशिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर बताते हैं कि हम Qube Cinemas के साथ इस इनोवेटिव पार्टनरशिप को लेकर एक्साइटेड हैं। जल्द ही एयर एशिया का ‘सिनेमैटिक इन-फ्लाइट’ एक्सपीरियंस भारत के 130 सिनेमाघरों में 6 महीने के लिए दिखाया जाएगा। उनका यह भी कहना है कि इस पहल के जरिए हम फिल्म देखने और यात्राएं करने के शौकीन लोगों को अपने साथ जोड़ने को लेकर काफी उत्सुक हैं।