Jobs in India: विदेश मंत्रालय में जॉब पाना चाहते हैं तो इससे अच्छा अवसर शायद ही आपको मिले। दरअसल, मंत्रालय ने डीपीए – IV डिविजन में कंसल्टेंट के रिक्त पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। जितने भी कैंडिडेट योग्य हैं और जो भी इन पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो तुरंत अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं, विदेश मंत्रालय भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन कैंडिडेट का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा, उन्हें प्रति वर्ष 8.40 लाख रुपए सैलरी के तौर पर मिलेंगे। कैंडिडेट को सारे मानदंडों को पूरा करना होगा, वे आवेदन फॉर्म को विधिवत भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए एड्रेस पर भेजना होगा इसके अलावा कैंडिडेट aopfsec@mea.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने कि लास्ट डेट 21 फरवरी है।
विदेश मंत्रालय में क्या है अप्लाई करने की योग्यता
कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुरातत्व और / या संरक्षण या संग्रहालय विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या उससे उपर या सिविल/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। बाकी चीजें आप ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर भी देख सकते हैं।
क्या है अप्लाई करने कि आयु सीमा
विदेश मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई कर रहे हैं उनकी उम्र 35 साल से 60 साल के बीच ही होनी चाहिए।
https://www.mea.gov.in/Images/CPV/1_Tender_Document-1.pdf
इस वेबसाईट में जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।