सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Israel Ship Hijack Houthi: यमन के हूती विद्रोहियों ने तुर्की से भारत (Turkiye to India) आ रहे मालवाहक जहाज का रविवार को अपहरण कर लिया। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। आईडीएफ के पोस्ट में कहा गया कि दक्षिणी लाल सागर (South Red Sea) में यमन के पास हूती विद्रोहियों की ओर से कार्गो शिप (Cargo Ship) को हाईजैक (Highjack) कर लिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः इजरायल और हमास की जंग में अरब देशों के सामने आया ये प्रस्ताव
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान ने रूस को दिया धोखा..रिपोर्ट में चौंकाने वाला ख़ुलासा
हूती विद्रोहियों ने सऊदी के तेल भंडार को बनाया था निशाना
कुछ दिनों पहले ही हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने सऊदी अरब के जेद्दा में उसी तेल भंडारण (Oil Storage) पर हमला किया, जिसपर उसने 2 साल पहले अटैक किया था। प्लैनेट लैब्स पीबीसी की उपग्रह तस्वीरें प्राप्त हुई। जिनमें उत्तरी जेद्दा बल्क प्लांट (Jeddah Bulk Plant) को हुआ नुकसान दिखाई दे रहा है। यह स्थान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिणपूर्व में है। सऊदी की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरब के इसी भंडारण को हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2020 में मिसाइल से निशाना बनाया था। ताजा हमले ने हूती विद्रोहियों से खुद को बचाने की देश (Country) की क्षमता पर सवाल पैदा किए। अरब जगत के सबसे गरीब देश में वर्षों से चल रहे युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है।
हूती विद्रोहियों ने इजरायली जहाजों को लेकर धमकी दी थी
गौरतलब है कि यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों ने आज ही इजरायली जहाजों (Israeli Ships) को लेकर धमकी जारी की थी। इसमें कहा गया कि वे इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनकी ओर से चलाए जाने वाले जहाजों को निशाना बनाएंगे। लड़ाकुओं (Fighters) की ओर से यह भी कहा गया कि जिस भी जहाज पर इजरायल का झंडा लगा होगा, उसमें आग लगा दी जाएगी। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया था। इसमें कहा गया कि दूसरे देशों को इस पर ध्यान देने की जरूरत हैं और वे ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने नागरिकों को वापस बुला लें।