गाड़ी वाले दें ध्यान..ग्रेटर नोएडा-Noida में धड़ाथड़ कट रहे हैं चालान

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

CM Yogi Order: यूपी में इन दिनों सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी की यातायात पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है। गाड़ियों के तेज़ी से च चालान काटे जा रहे हैं.. वजह भी जान लीजिए.. जाति सूचक शब्द गाड़ी पर लिखा होना..

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से Noida-ग्रेटर नोएडा..जाम के ‘विलेन’ को पहचानिए

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Noida अथॉरिटी में 11 अरब का घालमेल!..मचा हड़कंप

इसी को लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में जाति-संप्रदाय सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान चला रही है। जिसके क्रम में नोएडा में ऐसे 301 गाड़ियों के चालान किए गए। इसके साथ ही यातापुलिस ने ब्लैक फिल्म लगी 109 गाड़ियों के भी चालान काटे।
सीएम ने दिए हैं सख्त निर्देश
आपको बता दें कि सीएम योगी ने पिछले ही सप्ताह एक आदेश जारी किए थे जिसमें जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके आदेश के तहत अब यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात की टीमों ने अपने एरिया में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहीं हैं। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत वाहनों पर जाति सूचक, संप्रदाय सूचक शब्द लिखे होने पर 301 वाहनों के चालान किए गए। ऐसे वाहनों के तीन दिन में करीब एक हजार वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।

डीसीपी ने आगे जानकारी दी कि 88 लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी गाड़ियां चलाते हुए पकड़े गए। ऐसे में इनके भी चालान किए गए विपरीत दिशा में चलते हुए पकड़े जाने पर 50 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि मोटर व्हीकल ऐक्ट की धारा 179(1) के तहत एक हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। इस धारा के तहत जातिसूचक शब्द के साथ-साथ किसी संप्रदाय के बारे में भी लिखे होने पर भी चालान किया जा सकता है।

26 लोग बिना हेलमेट दोपहिया चलाते पकड़े
जांच के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाते 26 वाहन चालकों के भी चालान किए गए। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। कई वाहन ऐसे मिले, जिन पर बैठी सवारी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। चालकों को जागरुक भी किया गया।

Read Cm Yogi, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi