CM शिवराज का कैबिनेट विस्तार..देखिए किसकी लगी लॉटरी ?

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MP Politics: मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसी चुनाव की बीच एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कैबिनेट में जल्द ही विस्तार देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः वाह राजभर जी..चंद्रयान3 को आपने कहां उतरवा दिया ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में कौन-कौन..देखिए लिस्ट

इस बात की जानकारी बीजेपी के ही एक बड़े नेता ने दी। सीएम शिवराज की तरफ से यह फैसला विधानसभा चुनाव के पास आने पर लिया गया है, जिसके कई मतलब भी निकाला जाने लगा है। सूत्रों के मुताबिक शिवराज कैबिनेट में तीन-चार नए नाम जोड़े जा सकते हैं।
इनको मिल सकता है मंत्री पद
विंध्य के रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन के नाम पर लगभग सभी की सहमति बन चुकी है। गौरीशंकर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं। वहीं, राहुल सिंह लोधी और पूर्व सांसद जालम सिंह को शामिल करने पर शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है। जालम सिंह ओबीसी समुदाय हैं, राज्य की आबादी का 45 फीसदी हिस्सा ओबीसी समुदाय का है।

राहुल सिंह लोधी की बात करें तो वह बुंदेलखण्ड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से पहली बार विधायक बने थे, वह बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे भी हैं। वहीं, महाकौशल क्षेत्र के नरसिंहपुर से विधायक जालम सिंह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के छोटे भाई हैं।
कैबिनेट विस्तार के पीछे बताई जा रही है यह वजह
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कैबिनेट में अभी तक 31 सदस्य हैं। संवैधानिक नियमों के अनुसार यह संख्या 35 तक हो सकती है जो कि मध्य प्रदेश विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या का 15 प्रतिशत है। उधर, राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में अभी तक कोई संदेश नहीं भेजा है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार राज्य में सत्ता विरोधी लहर को मात देने, जातिगत समीकरणों को साधने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की सिफारिश पर हो रहा है।
Read MP Chunav, CM Shivraj,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi