ऐसे भरें सुपरटेक CA फॉर्म, वेबसाइट नहीं होगी क्रैश

Spread the love

दिवालिया हो चुके सुपरटेक(Supertech Limited) में अपने फ्लैट को बचाने के लिए फ्लैट बायर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मसलन सुपरटेक की वेबसाइट लिंक- https://www.supertechclaims.com/claims/index.php

पर जाते ही वेबसाइट क्रैश हो जा रही है। वजह है वेबसाइट पर ज्यादा लोड। मतलब हजारों फ्लैट ऑनर्स लिंक पर जाकर फॉर्म भरने की कोशिशों में जुटे हैं। लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप फॉर्म भरने में सफल हो सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

  1. https://www.supertechclaims.com/claims/index.php
  2.  सबसे पहले इस लिंक पर जाकर आईडी-पासवर्ड बना लें।
  3. सभी जरुरी कागजात को PDF फाइल बनाकर एक फोल्डर में सेव कर लें।
  4. ध्यान रखें डॉक्यूमेंट्स की साइज 500केबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नहीं तो ये अपलोड नहीं हो पाएगी।
  5. अगर फाइल ज्यादा बड़ी हो तो जिप फाइल का इस्तेमाल करें।
  6.  अपने क्लेम फॉर्म(Claim form) को 10-15 मिनट में Complete कर लें। क्योंकि अगर आपने फॉर्म भरने में ज्यादा वक्त लिया तो फॉर्म सबमिट करते वक्त ये रिफ्रेश(refresh) हो जाएगा और क्लेम फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
  7.  अगर आपके Content ज्यादा हैं तो जरूरी जानकारी पहले ही Microsoft word में लिख कर रख लें। यहां से कॉपी-पेस्ट करके आप अपना समय बचा सकते हैं।
  8. कुछ फ्लैट ऑनर्स के पास कई सारे attachments हैं ऐसे में आप उपर दिए गए टिप्स को अपनाकर फॉर्म सीएम Complete कर सकते हैं।

ऐसे में सबसे जरूरी सलाह ये कि फॉर्म भरते वक्त बिल्कुल भी पैनिक ना हों। अगर कोशिशों के बाद भी आज आप फॉर्म नहीं भर पाए तो कोई बात नहीं है। आपके पास अगले तीन महीने(90) दिनों तक फॉर्म भरने का समय है।

READ;- Supertech insolvency, CA Form, Greater Noida west newsNoida Extension newskhabrimediasupertech limited

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *