Business Idea

Business Idea: सिर्फ 5000 रुपए लगाकर करिए यह बिजनेस, रोजाना होगी मोटी कमाई

Spread the love

आप सिर्फ 5000 रुपये लगाकर इस Business में लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Business Idea: बिजनेस शुरू करने के लिए अक्सर पैसों (Money) की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी के पास निवेश करने के लिए पर्याप्त रकम नहीं होती है। लेकिन, ऐसे Business Idea हैं जिन्हें आप कम से कम 5,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप फेस्टिव सीजन (Festive Season) के मौके पर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसे घर बैठे महिलाएं (Women) भी शुरू कर सकती हैं। महिलाओं के पास अगर खाली टाइम है तो समय का उपयोग भी हो जाएगा और अच्छी कमाई भी हो जाएगी।
ये भी पढ़ेः Hotel Booking: अब दिन भर नहीं..घंटे के हिसाब से बुक करें रूम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Business Idea: आपको बता दें कि आज के समय में लोग ज्यादातर Special Occasions पर Gift Basket को खरीदना पसंद करते हैं। इसमें आमतौर पर लोग ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं। Gift Basket की मांग दिनों दिन बाजार में बढ़ती जा रही है। होली, दिवाली, दशहरा, जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर Gift Basket की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। होली के मौके पर बहुत से लोग गिफ्ट देते हैं। ऐसे में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।

Gift Basket बिजनेस क्या है?

Business Idea: Gift Basket के बिजनेस में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है। आप इस टोकरी को घर में बना सकते हैं। आप अलग-अलग तरह के और अलग-अलग दामों के हिसाब से Gift Basket तैयार कर सकते हैं।

Business Idea: आज के समय में कई कंपनियां Gift Basket बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं। समय के साथ Gift packing के फील्ड में काफी बदलाव आया है। Gift Basket के बिजनेस में आपको बहुत ही कम निवेश करना है। इसे आप 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इतने में आपकी इस बिजनेस से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

Pic Social Media

Gift Basket के लिए इन सामानों की होगी जरूरत

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Gift Basket या फिर बॉक्स रिबन की जरूरत पड़ेगी। वहीं एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैंची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामानों की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़ेः Home Loan: घर खरीदने से पहले होम लोन का पूरा गणित समझें

जानिए कैसे करें मार्केटिंग?

Business Idea: Gift Basket के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है और उसे अपने नजदीकी मार्केट में बड़े-बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन Gift Basket को बेच सकते है।

Business Idea: आप अपने Gift Basket की प्राइस को थोड़ा कम ही रखो तो यह आसानी से बिकने लगेंगे। आपको इस बिजनेस के लिए कोई मकान या दुकान किराए पर लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से ही बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।