Bihar: Big gift of Nitish Kumar to the people of Kaimur, they will get benefit of these five things

Bihar: कैमूर वालों को Nitish Kumar की बड़ी सौगात, इन पांच चीजों का मिलेगा फायदा

Spread the love

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कैमूर जिले को कई सौगातें दी है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार (Wednesday) को कैमूर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में स्थित मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में वन विभाग द्वारा निर्मात इको पार्क (Eco Part) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary), वन और पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार (Forest and Environment Minister Prem Kumar) और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां (Minority Welfare Minister Mohammad Jama Khan) भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Bihar: CM Nitish ने की फुलवारीशरीफ खानकाह में चादरपोशी, राज्य की तरक्की के लिए दुआ मांगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नुआंव प्रखंड में तियरा पंप कैनाल योजना स्थल का निरीक्षण किया और भुभआ एवं मोहनियां शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम नीतिश ने चैनपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

नीतीश कुमार ने चैनपुर प्रखंड में 100 आसन वाले राष्ट्रीय कल्याण छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मोहनियां प्रखंड में बम्हौरखास पंचायत के लरिया गांद में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: PM मोदी का 74वां जन्मदिन..CM नीतीश ने दी बधाई

नीतीश कुमार ने अखिनी पंचायत के तियरा में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जीविका, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं, बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना एवं कृषि विभाग की SMAM योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।