Vande Bharat

Vande Bharat को लेकर बड़ा अपडेट, Delhi से UP जा रहे लोग जरुर पर लें यह खबर

Spread the love

Delhi से UP जाने वाली Vande Bharat को लेकर अच्छी खबर पढ़िए

Vande Bharat: दिवाली और छठ पूजा को लेकर अभी से ही यूपी-बिहार (UP-Bihar) की रूट पर चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग मिलने लगा है। दीवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के समय चलने वाली सभी ट्रेनों में सीट की बुकिंग फुल हो गई है। ऐसे में दिल्ली से यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दे दी है। त्योहार के मौके पर दिल्ली (Delhi) से वंदे भारत ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर से फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इनके कोचों को बढ़ाने पर मुहर लग गया है। तेज स्पीड से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद अब यात्रियों को त्योहार के समय थोड़ी भीड़ से राहत मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बंपर नौकरी

Pic Social Media

आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का संचालन देश में पहली बार वाराणसी से ही किया गया था, अब कोच के बढ़ाए जाने का पहला फैसला भी इसी रूट पर चलने वाली वंदे भारत में किया गया है। इस फैसले के तहत दिल्ली से वाराणसी जाने वाली हर वंदे भारत ट्रेन में त्योहारी सीजन में चार-चार कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी।

जानिए अब होंगे कितने कोच

भारतीय रेलवेज की ओर से किए गए इस बदलाव के बाद वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो जाएगी। आमतौर पर हर साल दिवाली, छठ, भैयादूज आदि पर्व पर सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हमेशा यात्रियों को कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोच की संख्या बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में भरोसे का कत्ल..समोसे में निकली मेंढक की टांग

अब मिल सकेगी दीवाली-छठ पर सीट

त्यौहार के समय में किए जाने वाले इस बदलाव के लिए एनसीआर की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वंदे भारत की ट्रेन संख्या 22435-224356 में नई दिल्ली और 22415-22416 में 17 और 18 सितंबर को क्रमश: कोचों की संख्या 20 हो जाएंगी। अब वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या 16 नहीं रहेगी। इनकी संख्या बढ़ी हुई दिखाई देगी। इस बदलाव से जो यात्री घर जाने के लिए टिकट तो बुक करा दिया करते थे और उन्हें सीट नहीं मिला करती थी, अब उन्हें इससे थोड़ी राहत मिलेगी।