Big relief to supertech flat buyers

Supertech: 26000 घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत

Spread the love

NCLT कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए फ्लैट खरीदारों की अपील स्वीकार की

Supertech News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Noida-Greater Noida West) के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर है। सुपरटेक की 11 परियोजनाओं जिसमें 26 हजार से ज्यादा फ्लैट खरीदार शामिल हैं..उसके लिए NCLT कोर्ट ने संजीवनी देने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: Noida Authority का ‘धन कुबेर’..जानिए किस पूर्व अधिकारी के पास मिला करोड़ों का हीरा?

Pic-social media

नोएडा से नॉर्थ आई, इकोसिटी, रोमानो और केप टाउन, ग्रेटर नोएडा से इकोविलेज 1, इकोविलेज 3, स्पोर्ट्स विलेज, यमुना एक्सप्रेसवे से अपकंट्री, गुरुग्राम से अराविले और हिलटाउन और बेंगलुरु से मिकासा सहित सुपरटेक लिमिटेड की ग्यारह परियोजनाओं से 26 हजार से अधिक घर खरीदारों के एनसीएलएटी के आदेश के द्वारा नियुक्त अधिकृत प्रतिनिधियों (एआर) ने घर खरीदारों के अधिकार को बचाने के लिए अपनी प्रार्थना दाखिल कि जिसको एनसीएलटी चेयरपर्सन श्री अशोक भूषण जी ने संज्ञान लेते हुए स्वीकार किया और IRP हितेश गोयल को होम बायर की मांगों का उत्तर देने के निर्देश दिए

घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने एनसीएलएटी के समक्ष आवेदन किया है जिसमें एनसीएलएटी से निम्नलिखित प्रार्थना की गई थी ;

1. एनबीसीसी को घर खरीदारों के हित को ध्यान में रखते हुए समाधान प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दे

2. फोरेंसिक ऑडिट से एनबीसीसी को एक मजबूत योजना बनाने में मदद मिलेगी जो सभी हितधारकों के लिए फायदेमंद होगी और एनबीसीसी को आम्रपाली में आने वाली समस्याओं से बचने में मदद मिलेगी

3. सुपरटेक लिमिटेड के प्रबंधन की भागीदारी को पूरी तरह से हटा दिया जाए

4. मौजूदा घर खरीदारों के लिए कोई लागत वृद्धि नहीं ना की जाए

IRP के वकील ने होम बॉयर के वकील को उनकी प्रार्थना की एक कॉपी देने करने की मांग की

कोर्ट ने एनबीसीसी के प्रपोजल को स्वीकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते है उस पर बैंक और होम बायर से सुझाव एवम आपत्ति मांगी है, जिसमे घर खरीदार और बैंको को अपने सुझाव एवम आपत्तियां दो सप्ताह में IRP को देनी होगी IRP सभी सुझाव और आपत्ति का संकलन करके उनको सुपरटेक की वेबसाइट पर अपलोड करेगे कोर्ट में भी दाखिल करेगे

NBCC के ऐडवोकेट ने श्री अशोक भूषण जी से प्रार्थना की, के जब एनबीसीसी के रिजॉल्यूशन प्रपोजल पर सुझाव एवम आपत्ति आमंत्रित की जाए तो उन्हें भी उनकी एक प्रति भेज दी जाए

IRP के ऐडवोकेट ने कहा के एनबीसीसी के प्रपोजल पर उन्हें 10 होम बायर से आपत्ति मिली है, जिस पर NBCC के ऐडवोकेट ने कहा के उन्हें होम बायर के 500 से ज्यादा ईमेल आए है जिसमे होम बायर एनबीसीसी को मांग रहे है, जिस पर अशोक भूषण जी ने कहा के उन्हें भी होम बायर के लगातार बहुत सारे email आ रहे है और वो होम बायर की समस्या का समुचित समाधान चाहते है

अगली सुनवाई 21अक्तूबर को होगी,

पिछले दस वर्षों से ये घर खरीदार अपने घर की लगभग पूरी राशि का भुगतान करने के बाद भी असहाय, बेघर हैं, और जो लोग अपना घर प्राप्त करते हैं, वे खराब बुनियादी ढांचे और उचित सुरक्षा और सुविधाओं की कमी के तहत रहने वाले आंशिक रूप से निर्मित समाजों में अराजकता और कुप्रबंधन का शिकार हैं।

कोर्ट में घर खरीदार के प्रतिनिधि , गुलशन कुमार, आयोग रस्तोगी, दुर्गेश नंद, अचिन मजुमदार, गौरव कपिल, राकेश यादव, के साथ लगभग 50 से ज्यादा होम बायर मौजूद थे,

होम बायर के प्रतिनिधि ने आगे बताया के सुपरटेक के 11 प्रॉजेक्ट के प्रतिनिधियों एवम होम बायर एसोसिएशन को एक मंच पर लाने का श्रेय श्री आकाश गोयल जी के अथक प्रयासों का फल है

होम बायर अब अपनी अगली योजना पर अमल करते हुए 6 अक्टूबर को जंतर मंतर पर एक प्रोटेस्ट ऑर्गेनाइज कर रहे है जिसमे सुपरटेक लिमिटेड के 12 प्रोजेक्ट के लगभग 2000 से ज्यादा होम बायर भाग लेने की प्रबल संभावना है।