ज़ेवर एयरपोर्ट-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से 15 जून तक कनेक्ट हो जाएगा। बता दें कि आने वाले अक्टूबर महीने में जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जुड़ने में अभी थोड़ा समय और लगेगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड बन रहा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई

Pic Social media

15 जून तक इंटरचेंज का काम पूरा होगा

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में उड़ान शुरू हो जाएंगे। इस एयरपोर्ट से पहले ही दिन से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की उड़ान शुरू हो जाएगी। इसका काम काफी तेजी के साथ जारी है। नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने का काम 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का काम पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली और आगरा से सीधा जेवर एयरपोर्ट कनेक्ट हो जाएगा।

रनवे का काम हो गया है पूरा

किसी भी एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रनवे होता है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के लिए अभी एक रनवे बनाया जा रहा है। कार्यदायी एजेंसी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Noida International Airport Limited) ने शासन को बताया कि रनवे तैयार हो गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आने वाली 25 अप्रैल से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट का लक्ष्य तय किया गया है। मतलब, 25 अप्रैल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंबी दूरी वाली उड़ान शुरू हो सकती हैं। इसके लिए रनवे पूरी तरह तैयार है। फिलहाल रडार की आवश्यकता नहीं है। एयरपोर्ट से हरदिन 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। पहले चरण एक का विकास सितंबर-2024 में पूरा होने वाला है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City में मातम.. नोएडा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया छात्र गंगा में डूबा..युवती की भी मौत

हो रहा है फिनिशिंग का काम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को जानकारी दी है कि हवाईअड्डे के पहले फेज को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें से 7,371 करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम हो रहा है। अगले दो महीनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का उपयोग कर सकेंगे।